अवैध धान परिवहन करते पकडाए हुई कार्यवाही: अवैध 256 क्विंटल धान व 35 हजार 680 रु , मंडी शुल्क भी वसूल गई

0

JOGI EXPRESS

 पिथौरा /नितिन गुप्ता । पिथौरा ब्लॉक के    समीपस्थ सांकरा बम्हनी रोड में आज अनुविभागीय अधिकारी व मंडी अधिकारियों की सघन निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से धान परिवहन कर रहे युवकों को पकड़ कर मंडी एक्ट की कार्रवाई की गई ।मिली जानकारी के अनुसार आज अवैध धान परिवहन रोकने की टीम ने पांच गुना मंडी शुल्क लगाते हुये राम कृष्ण साहू पवनी 50 क्विंटल धान मंडी शुल्क 7000 रु. भुनेश्वर साहू निवासी रमतला 50 क्विंटल धान मंडी शुल्क 7000 सुरेन्द्र कुमार निवासी चिचौलि से दो वाहन मेटाडोर और ट्रैक्टर 120 क्विंटल धान 16800 रु. मंडी शुल्क बलौदा बाजार जिले के बिलाईगढ़ तहसील से धान का अवैध परिवहन तथा कसडोल तहसील से गणेश राम पटेल बरघाट से 20 क्विंटल 2800 र. , हरीश साहू छोटा दादर 16 क्विंटल 2080 रु. राशि के अवैध धान मंडी शुल्क वसुली के साथ पकड़ते हुये उक्त युवकों पर मंडी एक्ट की कार्रवाही की है ।  ज्ञात हो कि जिला कलेक्टर के निर्देश में अन्य राज्यों व सीमा में अवैध धान की परिवहन रोकने व परिवहन करने वालों पर कार्रवाही करने के उद्देश्य के चलते यह कार्रवाही निरीक्षण के दौरान की गई है । अवैध धान परिवहन करने वालों पर मंडी एक्ट के तहत पांच गुना मंडी टैक्स 36 हजार वसूल की गई ।  इस कार्रवाही में अनुविभागीय अधिकारी बीसी एक्का , नायब तहसीलदार प्रेम साहू , मंडी सचिव श्रीनिवास मंगलम , खाद्य निरीक्षक कमल साहू सहित अन्य शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed