सूरजपुर नगर को स्वच्छ रखने छोटा भीम के साथ निकाली  गयी रैली

0

JOGI EXPRESS

सूरजपुर, अजय तिवारी  :नगरपालिका परिषद् सूरजपुर द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के तहत शहर को स्वच्छ रखने हेतु नगरवासियों को प्रेरित करने के उद्देष्य से छोटा भीम के साथ नगरपालिका परिषद् के जनप्रतिनिधि, अधिकारी/कर्मचारी एवं छात्रों द्वारा नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, थाना परिषर, कलेक्टर परिषर, जिला अस्पताल, बस स्टैण्ड, सरस्वती षिषु मंदिर, शा0 कन्या उ0मा0 विद्यालय सूरजपुर एवं अन्य विद्यालयों तथा शहर के प्रमुख मार्ग केतका रोड, मेन रोड, भैयाथान रोड, नवापारा एवं अन्य वार्डों का भ्रमण किया गया। साथ ही इस मुहिम को जन मानस तक पहुंचाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। नपा अध्यक्ष थलेष्वर साहू एवं सीएमओ घनष्याम शर्मा ने बताया कि स्वच्छ भारत मिषन 2018 के तहत छत्तीसगढ़ नगरीय प्रषासन विभाग के तहत समस्त निकायों में स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 चल रही है। जिसके तहत रात्रि में सफाई, वार्ड भ्रमण कर जन जागरूकता फैलाना, डस्टबीन के माध्यम से प्रत्येक घरों से कचरा संग्रहण कर नगर को स्वच्छ बनाए रखने का संदेष लोगो को दी जा रही है। आज के छोटा भीम के साथ नगर भ्रमण को लेकर नगरवासियों में उत्साह देखने को मिला एवं विद्यालय के षिक्षकों छात्र-छात्राओं तथा छोटे बच्चों ने स्वच्छता अभियान को घर-घर तक पहुचानें का संकल्प लिया। नगर भ्रमण इस कार्यक्रम में नपा उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, पार्षद अनिल साहू, विकास गोयल, असरफ एराकी, शषि किरण खेष, सुषील जैन, देवदत्त साहू, राजो बाई, धनसाय, एल्डरमेन आनंद सोनी, उत्तम माल, राजू देवांगन, उप अभियंता आलोक चक्रधारी, मोनिका प्रसाद, लक्ष्मी कोठारी, अधीक्षक एस.एन. राजवाड़े, क्षितिज सिंह, चन्द्रषेखर जायसवाल, सोनसाय राजवाड़े, दिनेष साहू, विकास शुक्ला, निलेष चन्द्रा, संतोष सोनवानी सहित भारी संख्या में स्कूल के छात्र एवं छात्राएं भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *