बालोद के बाफना परिवार ने मुखबधिर बच्चों की भविष्य एवं शिक्षा को लेकर बीड़ा उठाया

0

बालोद- बालोद जिला मुख्यालय से लगे दुर्ग रोड पर ग्राम उमरादाह में बालोद के बाफना परिवार द्वारा दिव्यांग व मुखबधिरो के लिए निशुल्क स्कूल का निर्माण किया जाएगा जिसका 17 जुलाई शनिवार को भूमिपूजन किया गया इसका निर्माण श्री सुल्तानमल सजना देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कराया जाएगा इस स्कूल का नाम श्री पार्श्वनाथ दिव्यांग विद्या मंदिर रखा गया ट्रस्ट द्वारा मुखबधिर बच्चों के पढ़ाई लिखाई उनकी परवरिश व बेहतर भविष्य के लिए अनोखी पहल की जा रही है बाफना परिवार के इस नेक कार्य की चर्चा जिले भर में हो रही है ।

इस ट्रस्ट के संचालक मूलचंद बाफना से जब पूछा गया कि इस तरह के समाज सेवा की प्रेरणा आपको कहा से मिली तो सबसे पहले उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज शुरू से सेवाभावी रहे है मेरे पिता जी की प्रेरणा से यह कार्य कर रहे है और हमारे परिवार का जन्म इसी पावन धरती पर हुआ है तो हम परिवार जन इस तरफ का नेक कार्य करके इस धरती माँ का ऋण चुका रहे है साथ ही बताया कि जिले में एक भी दिव्यांग स्कूल नही है ऐसे में दिव्यांग बच्चे पढ़ाई करने के लिए अन्य जिले में जाते है जहाँ दिव्यांग स्कूल है तो कई बच्चे स्कूल न होने के आभाव मे पढ़ाई से वंचित रह जाते है जिसे देखते हुए हमारे परिवार से सभी सदस्य ने मिलकर एक ट्रस्ट बनाया है और दिव्यांग व मुखबधिरो के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया है ।

बाफना परिवार के सदस्यों ने बताया कि बालोद जिले में कई दिव्यांग बच्चे है और इस तरह के बच्चे शिक्षा के आभाव में पढ़ाई नही कर पाते है इसलिये हम लोग यह स्कूल खोलने का निर्णय लिया है ढाई एकड़ की जमीन में यह स्कूल बनाया जाएगा जो एक वर्ष के अंदर तैयार हो जाएगा और मुखबधिर बच्चों को यहां निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी उनका रहना खाना से लेकर बच्चों का सारा खर्च सुल्तानमल सजना देवी चैरिटेबल ट्रस्ट उठाएगी ।

भूमिपूजन के इस अवसर पर इस ट्रस्ट के संरक्षक जवरीलाल बाफना,संचालक मूलचंद बाफना,मदन बाफना,गौतम बाफना,यशोदा देवी बाफना, जैन श्री संघ के अध्यक्ष प्रदीप जैन, डॉ महेश्वर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश यादव, नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा,देवेंद्र गोलछा,शंकरलाल श्री श्रीमाल,गुलाबचंद नाहटा,सुरेश जैन,सीमा ओसवाल,अखिलेश तिवारी,किशोर बाफना,राजेश बाफना,दिलीप बाफना,छोटू बाफना,अखिलेश रामपुरिया,अरुण बाफना, तरुन बाफना,आशीष बाफना,अंकुश गुणधर,सुनील रतनबोहरा,अजय बाफना,लक्की चांडक,शुभम नाहटा,यश गांधी,अंकित लोढा,गौतम गुप्ता,महावीर बाफना संस्था के मीडिया प्रभारी अजय बाफना सहित बाफना परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *