संत कबीरदास जी की जयंती के अवसर पर विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं।

0

संत कबीर दास जी को याद करते हुये छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया प्रणाम।

जयंती अवसर पर विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत कबीर चौक सिविल लाईन्स पहुच की आरती।

रायपुर, 24 जून 2021 छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को संत कबीर दास जी की जयंती के अवसर पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।

विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने कहा कि, सतगुरू कबीर दास जी की गणना विश्व के महान संतों में होती है । भारतीय संस्कृति के गहनतम ज्ञान को सरलतम शब्दों में अपने दोहे एवं साखियों के माध्यम से कबीरदास जी ने हमे समझाया l कबीरदास जी की साखी और दोहे हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव डालते हैं और हमें जीवन जीने का तरीका सिखाते हैं । कबीरदास जी की रचनाएं मानव मन को सीधे प्रभावित करती है । इन रचनाओं में व्यक्त होने वाली शुद्ध-हृदयता, सामाजिक समरसता तथा सबसे बढ़कर सात्विक जीवन शैली को अपनाने की प्रेरणा उन्हें आदर्श मानव जीवन के सफल निर्माता के रूप में स्थापित करती हैं ।

विस् अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने कहा कि-कबीरदास जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं आवश्यकता इस बात की है कि हम उनके द्वारा स्थापित सामाजिक मूल्यों को मन, वचन और कर्म से आत्मसात् कर जन-कल्याण को ही जग-कल्याण समझें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *