छत्तीसगढ़ हेल्थ केयर वर्कर और फं्रटलाइन वर्कर को कोविड टीके की दूसरी डोज देने के मामले में पूरे देश में दूसरे स्थान पर

0

45वर्ष की  आयु से अधिक की श्रेणी में पूरे देश में तीसरा स्थान
राज्य में अब तक 72 लाख 94 हजार से अधिक कोविड टीके की डोज दी गई

रायपुर 15 जून 21/ छत्तीसगढ़, हेल्थ केयर वर्कर और फं्रट लाइन वर्कर को कोविड 19 टीके की  दूसरी डोज देने के मामले में पूरे देश में दूसरे स्थान पर हैै।  यह जानकारी आज भारत सरकार द्वारा आयोजित वीडियो कान्फ्रेन्सिंग में साझा की गई। इसके अलावा 45वर्ष की  आयु से अधिक की श्रेणी के टीकाकरण में प्रदेश का स्थान  पूरे देश में प्रथम तीन राज्यों में हैं।
ंफं्रट लाइन वर्कर को दूसरी डोज देने मंे राजस्थान पहले स्थान पर ,छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर है। साथ ही हेल्थ केयर वर्कर में गुजरात के बाद छत्तीसगढ़ का दूसरा स्थान है। 45वर्ष की आयु से अधिक की श्रेणी को टीके की पहली डोज देने के मामले में जम्मू कश्मीर, राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर है।
     राज्य की कोविड 19 वैक्सीनेशन नोडल एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक डाॅ प्रियंका शुक्ला ने बताया कि  राज्य में 14 जून की  स्थिति में कोविड टीके के 72 लाख 94 हजार 368 डोज दिए जा चुके हैं। राज्य के शत प्रतिशत फं्रट लाइन वर्कर, 91 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर, और 45वर्ष की आयु से अधिक की श्रेणी में 78 प्रतिशत व्यक्तियों को पहली डोज दी जा चुकी है। साथ  ही 69 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर और 69 प्रतिशत फं्रट लाइन वर्कर को दूसरी खुराक , 45वर्ष की  आयु से अधिक की श्रेणी में 12 प्रतिशत का  दूसरी खुराक भी दी गई है। 18 से 44 आयु वर्ग के 9 लाख 37 हजार 168 केा पहली खुराक दी गई है।
       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *