मध्यप्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया टीम ने भगवान विरसा मुंडा के पुण्यतिथि को संघर्ष दिवस के रूप में मनाये ।

0

अनुपपूर( अविरल गौतम )ब्रिटिश राज के खिलाफ आदिवासी अस्मिता के संरक्षक एवं महान स्वतन्त्रता सेनानी व जल-जंगल के लडाई पर अपनी पहचान बनाने वाले लोंक नायक भगवान विरसा मुंडा की जीवन गाथा आज भी हमें जीवन में उच्च शिखर पर पहुचने की प्रेरणा देता है । उक्ताश्य का सम्बोधन मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने सोशल मीडिया विरसा मुंडा जी के पुण्य तिथि पर आयोजित वर्चुअल वर्कशाप के माध्यम से ’संघर्ष दिवस’ कार्यक्रम में कहा । श्री चौधरी ने कहा कि ये कोरोना काल है जो लोग सक्षम है, वह कमजोर तबके की सहायता में आगे आये । ये दौर हमें मिल कर चलने का है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय शाह ने भगवान विरसा मुंडा को याद करते हुये कहा कि जीवन में उपेक्षाओं को सामना होता है उन उपेक्षाओं को भी नजर अंदाज कर हमें प्रगति के लक्ष्य की ओर संघर्षशील होना चाहिये । कार्यक्रम के संयोजक एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया एवं मजदूर ट्रेड युनियन इंटक के प्रदेश संगठन मंत्री विक्रमा सिंह कहा कि जीवन में हर समय आप के अनुकूल परिस्थितिया नही रहेगी । उन परिस्थितियों से उबरने की समझ इन महापुरूषों की जीवनगायें प्रेरणा के रूप में काम आती है। मंदसौर कांग्रेस के नेता राजेश भारती ने भी संगठन में छोटे कार्यकर्त्ताओं को उचित सम्मान दिलायें जाने की कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी जी के समक्ष रखी । इसी कडी में बिजुरी नगर पालिका के पुर्व अध्यक्ष मनोहर सिंह ,मंदसौर कांग्रेस के तुलसीराम राठौर जी ,भरत सिंह परिहार , सलिम फौजी , टिकमगढ से बहादूर यादव ,छिदंवाडा से शरद सेन , युवा कं्राग्रेस नेता जीवन चौहान ,मनेवेन्द्र सिंह ,हीरा सिंह,सत्यम सिंह चौधरी , हेमराज सिंह परस्ते आदि कार्य क्रम में शामिल हुये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *