मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन और प्रगति की मुख्य सचिव ने की विभागवार समीक्षा

0

रायपुर, 09 जून 2021 / मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री की समय-समय पर की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की विभागवार विस्तार से समीक्षा की। मुख्य सचिव ने राज्य शासन के सभी विभागों के अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों और विशेष सचिवों को निर्देश दिए है कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं का तेजी से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए और वरिष्ठ अधिकारी इसकी नियमित रूप से मानिटरिंग और समीक्षा करें। बैठक में सीपीजीआरएमएस के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी दिनों में मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इसके लिए वे शीघ्र ही अपने-अपने विभागों की जानकारी मुख्य सचिव कार्यालय में प्रेषित करें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी मौजूद थे।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर शीघ्रता से कार्यवाही हेतु जिला स्तर पर कलेक्टरों से समन्वय कर इसमे तेजी लाए। बैठक में ग्रामीण विकास, गृह, कृषि, उद्योग, वन, जल संसाधन, आवास पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, ग्रामोद्योग वाणिज्य एवं उद्योग, राजस्व, सामान्य प्रशासन, खाद्य, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खनिज संसाधन, पर्यटन, संस्कृति, नगरीय प्रशासन, ऊर्जा, लोक निर्माण सहित अन्य विभागों के अंतर्गत विभिन्न घोषित कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने विभागों द्वारा मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर शीघ्रता से कार्य करने पर संतोष व्यक्त करते हुए शेष रह गए कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *