पेड़ है तो ऑक्सीजन है, ऑक्सीजन है तो जनजीवन है”

0

अर्जुनी – 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रकृति को सरंक्षित संतुलित व सहजने के लिए प्रयास जनविकास समिति हाउसिंग बोर्ड अर्जुनी ने कोविड -19 में संक्रमित व्यक्तियों को जीवन देने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों तथा कोविड 19 में सहभागी शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के सम्मान में हाउसिंग बोर्ड अर्जुनी में वृक्षारोपण किया। वर्तमान मे कोरोना आपदा ने दिखा दिया कि प्रकृति में निहित सभी जीव जंतुओं के लिए ऑक्सिजन की कितनी आवश्यकता व महत्ता है। सभी को अपने जीवन मे कुछ पेड़ रोपित कर प्रकृति को अवश्य सरंक्षित करना चाहिए। वृक्षारोपण के लिए कोई दिन विशेष नहीं है कभी भी वृक्षारोपण कर सकते हैं जिससे वातावरण में ऑक्सीजन की कमी न हो । इस अवसर पर दुर्गेश शर्मा डमरूधर वर्मा डिगेश्वर साहू दर्शन देवांगन प्रकाश शर्मा डॉ जे पी दुबे भरत चन्द्रा छन्नू कोशले लक्ष्मण फेकर सी एम घृतलहरे गोबर्धन साहू रोहित वर्मा चन्द्रकुमारी नायक चंचल टण्डन स्मिता दुबे व कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed