मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया राजीव गांधी चौक सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण

0

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. ने आकर्षक लैंडस्केपिंग व रोशनी से भारत रत्न की प्रतिमा को दिया भव्य स्वरूप

नगरीय प्रशासन मंत्री, महापौर सहित जनप्रतिनिधियों ने पुण्य तिथि पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी चौक के सौंदर्यीकरण कार्य का वर्चुअल लोकार्पण किया। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नगर निगम के साथ मिलकर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की आदमकद प्रतिमा को नया कलेवर देते हुए इस स्थल को आकर्षक स्वरूप प्रदान किया है। भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया, महापौर श्री एजाज़ ढेबर, महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक, सभापति श्री प्रमोद दुबे, एम.आई.सी. सदस्य श्री ज्ञानेश शर्मा, श्री आकाश तिवारी सहित जन प्रतिनिधियों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

ज्ञातव्य है कि नेताजी सुभाष स्टेडियम के सामने इस स्थल पर 21 मई 2003 को छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री विलास राव देशमुख की उपस्थिति में आधुनिक भारत के मार्गदर्शक व सूचना क्रांति के जनक स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के मार्गदर्शन में एवं महापौर श्री एजाज ढेबर की अगुवाई में कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. व नगर पालिक निगम रायपुर ने मिलकर एक माह के भीतर उक्त स्थल  को आकर्षक एवं भव्य स्वरूप प्रदान किया गया है। कार्य का अनुमानित व्यय लगभग 50 लाख रूपये है। 
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. द्वारा इस शहर सौंदर्यीकरण योजना के तहत स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा को अक्षुण्ण बनाए रखने इसका रंग रोगन विशेष डीको पेंट से किया गया है। उनके व्यक्तित्व के आभा के अनुरूप थीमेटिक आर.जी.बी. आधारित प्रकाश व्यवस्था कर इस स्थल को तिरंगे के सदृश्य आलोकित किया गया है। प्रतिमा स्थल पर लैंड स्केपिंग, ग्रेनाईट कार्य, फोकस लाईटिंग व ल्यूमिनस लाईटिंग से आकर्षक स्वरूप दिया गया है। चौक के आस-पास के क्षेत्र में स्व. राजीव गांधी जी के सोच व स्वप्नों के अनुरूप थीम आधारित वाॅल पेंटिंग कर महिला स्वावलंबन, शिक्षा, सूचना क्रांति जैसे संकल्पों में उनके योगदान को अविस्मरणीय बनाया गया है। 
स्व. राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर रायपुर नगर निगम के महापौर श्री एजाज़ ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गिरीश दुबे,लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा, संस्कृति, पर्यटन, मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण विभाग के अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के अध्यक्ष श्री जितेंद्र अग्रवाल, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग के अध्यक्ष श्री सुंदर जोगी, ज़ोन -2 के अध्यक्ष श्री हरजीत सिंह होरा, ज़ोन -5 के अध्यक्ष श्री मन्नु यादव , एल्डरमैन श्री अफ़रोज़ अंजुम रायपुर सहित जन प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *