“वैक्सीन लगवाया जी” सिक्ख समाज का जागरुकता अभियान

0

रायपुर/ सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ ने प्रदेश में निवासरत सिक्ख परिवारों को कोरोना संक्रमण से बचाने “वैक्सीन लगवाया जी” स्लोगन के साथ आज जागरूकता अभियान की शुरुआत की है छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन व सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक महेन्द्र सिंह छाबड़ा एवं गुरुद्वारा स्टेशन रोड रायपुर के कार्यकारी अध्यक्ष व सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक सुरेन्द्र सिह छाबड़ा ने बताया कि हमारी कमेटी के पदाधिकारी अपने अपने प्रभार वाले छेत्रों में मोबाईल के माध्यम से सभी सिक्ख परिवारों से वैक्सीन लगवाया जी कि नही पूछ रहे हैं यदि उन्होंने या उनके परिवार के 18 वर्ष से अधिक उम्र के सदस्यों ने जानकारी दी है कि वैक्सीन नही लगवाया है तो
उन्हें तत्काल वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है

संयोजक द्वय ने आगे बताया कि सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ द्वारा प्रकाशित पत्रिका “चानन” में उपलब्ध पूरे प्रदेश के सिक्ख परिवारों के नाम,सदस्यों की संख्या, फोन नम्बर,पता व व्यवसाय की सम्पूर्ण जानकारी के आधार पर लगातार सम्पर्क किया जा रहा है साथ ही सभी शहरों गांवों के गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों, सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के जोन प्रभारियों, लेडिस विंग,लेडिस यूथ विंग,यूथ विंग को भी टीकाकरण जागरूकता अभियान में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का आग्रह किया गया है एवं सिक्ख समाज के सभी वाट्स एप ग्रुपों,फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेक्स मेसेज के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

आज के इस टीकाकरण जागरूकता अभियान “वैक्सीन लगवाया जी” के क्रियान्वयन में महेंद्र सिंह छाबड़ा, सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, निरंजन सिह खनूजा, इंदरजीत सिह छाबड़ा,गुरमीत सिंह गुरदत्ता, तेजिंदर सिह होरा, महेन्द्र सिंह सलूजा,कुलवंत सिंह गुम्बर,परमजीत सिंह सलूजा,भूपेंद्र सिंह मक्कड़ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *