भाजपा मौत और हिंसा पर न्याय मांगने में भी भेदभाव की राजनीति करती है : धनंजय सिंह ठाकुर

0

रायपुर। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव परिणाम के बाद भड़की हिंसा पर चुप भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह को कांग्रेस ने घेरा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से पूछा कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा और हिंसा से हुई मौत पर चुप क्यों है? बंगाल में हुई हिंसा और उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा पर न्याय मांगने में भाजपा भेदभाव क्यों कर रही है?भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने जिस प्रकार बंगाल में हुई हिंसा के विरोध में पोस्टर लेकर धरना दिए हिंसा में शामिल लोगों पर कड़ी कार्यवाही एवँ पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की वही मांग यूपी में हुई हिंसा की घटना के लिए क्यो नही करते ?

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि हिंसा कही भी हुई असहनीय एवं पीड़ादायक है और हिंसा में शामिल लोगों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जानी चाहिये है। केंद्रीय गृह मंत्री को बंगाल की तरह उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा की घटना को संज्ञान में लेना चाहिए और वहां भी जांच दल भेजकर पूरे मामले की जांच कराकर पीड़ितों को न्याय दिलाना चाहिए और हिंसा रोकने में असफल योगी सरकार को बर्खास्त करना चाहिए।एक बार और भारतीय जनता पार्टी यूपी के हिंसा में मौन रहकर अपने लाशों के राजनीति करने के चरित्र को ही आगे बढ़ाया है

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद हुई हिंसा में दर्जनों जाने गई है पब्लिक प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ है उत्तरप्रदेश की योगी सरकार उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में और आम जनता की जान माल की रक्षाा करने सुरक्षा देने में असफल है।कोरोना महामारी संकटकाल में मोदी योगी सरकार के मनमानी हटधर्मी और नाकामी के चलते 2000 से अधिक लोगों की अब तक की मौत हो चुकी है ऑक्सीजन दवाई बेड के लिए लोग तरस रहे हैं दुर्भाग्य की बात है ऐसे संकट समय में जब आम जनता पीड़ितों को मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर दवाई की मदद कर रही है योगी सरकार उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर रही है यह अमानवीय कृत्य भाजपा शासित राज्य में हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *