प्रान्तीय क्षत्रिय राठौर समाज का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न:बेटी नहीं बचाओगे तो बहु कहां से लाओगे-राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रतन सिंह

0

JOGI EXPRESS

 

 

महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष वर्षा राठौर ने ली शपथ 

रायपुर/अखिल भारतीय क्षत्रिय राठौर महासभा के अध्यक्ष रतन सिंह राठौर ने कहा कि समाज के विकास के लिए एकजुटता जरुरी है। उन्होने कहा कि समाज में बेटियों का स्थान सर्वोच्च है। बेटियों की संरक्षा पर बल देते हुए कहा कि आज हमारे देश में ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं हैं जहां महिलाओं ने अपना स्थान न बनाई हो। उन्होंने कहा कि बेटी नहीं बचाओगे तो बहु कहां से लाओगे। श्री रतन सिंह ने नवनिर्वाचित प्रांतीय पदाधिकारियों प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर सनत सिंह राठौर, महामंत्री श्री प्रशान्त सिंह राठौर एवं कोषाध्यक्ष श्री रामसागर राठौर जी को शपथ दिलाया।
छत्तीसगढ़ प्रांतीय क्षत्रिय राठौर समाज का शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं स्व. रामकृष्ण राठौर की पुण्यतिथि समारोह शारदा मंगलम् जांजगीर में सम्पन्न हुआ। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं चांपा विधानसभा के प्रथम विधायक स्व. रामकृष्ण राठौर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर विशाल रैली के साथ कार्यक्र्रम स्थल पहंुचे। ध्वजवंदन एवं स्वागत गीत पश्चात् अतिथियों का स्वागत किया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष ठाकुर सनत सिंह राठौर ने अपने कार्यकारिणी को भी शपथ दिलाया, जिसमें महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती वर्षा राठौर को एवं संरक्षक के रूप में चैतन्य कुमार राठौर को एवं अजय कुमार राठौर, मुकेश-राजकुमार राठौर को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल कर शपथ दिलाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय राठौर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रतन सिंह राठौर, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वउपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा श्री नारायण चंदेल, अतिविशिष्ट अतिथि विधायक अकलतरा श्री चुन्नीलाल साहू, अखिल भारतीय क्षत्रिय राठौर महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री देवीलाल राठौर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री चुलेश्वर सिंह राठौर, अखिल भारतीय क्षत्रिय राठौर महासभा के सर्वोच्च समिति के सदस्य श्री चैतन्य कुमार राठौर, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री नारायण सिंह राठौर, राष्ट्रीय उपकोषाध्यक्ष श्री राजेश सोलंकी, श्री विरेन्द्र सिंह राठौर, मंत्री अखिल भारतीय क्षत्रिय राठौर महासभा, डॉ. काशीप्रसाद राठौर, सदस्य संरक्षक मण्डल, चन्द्रशेखर सिंह राठौर, अर्जुनलाल राठौर, वरिष्ठ समाज सेवी अमर सिंह राठौर की गरियामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
रायपुर से ही प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर लक्ष्मी-नारायण सिंह राठौर को आसीन किया गया है। महिला सशक्तिकरण के प्रदेश संयोजक श्रीमती ममता राठौर, महिला प्रदेश कार्यकारिणी में डॉ. दीप्ति राठौर, श्रीमती हेमलता राठौर, रोहिणी राठौर, विनिता राठौर, संगीता राठौर, पूजा राठौर, श्रीमती रोशनी-धनंजय राठौर, भारती राठौर, मंदाकिनी राठौर एवं पवित्री राठौर, श्रीमती रोशनी राठौर बिलासपुर को पद की शपथ दिलाई गई। युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री केशव सिंह राठौर और सचिव श्री दुर्गेश राठौर, कोषाध्यक्ष श्री राजकिशोर राठौर, कार्यक्रम में रायपुर से चैतन्य कुमार राठौर, पुष्कर राज राठौर, अजय कुमार राठौर, मुकेश राजकुमार राठौर, रमेश कुमार राठौर, मनोज कुमार राठौर, लक्ष्मीनारायण सिंह राठौर, श्रीमती वर्षा राठौर, विनोद राठौर, कोमल प्रसाद राठौर का योगदान इस कार्यक्रम में सराहनीय रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री गोवर्धन प्रसाद राठौर प्राचार्य द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *