विधायक प्रमोद शर्मा ने क्षेत्र की जनता से वैक्सिनेशन कराने की अपील।

0

बलौदा बाजार/अर्जुनी : विधायक बलौदा बाजार प्रमोद कुमार शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वैश्विक कोरोना महामारी के द्वितीय लहर ने आज समूचे भारत सहित हमारे प्रदेश को जकड़ लिया है ,लाख प्रयास के बाद भी आज हम हमारे अपनों को काल की गाल में सामाने से पुरी तरह रोक नहीं पा रहे हैं .प्रतिदिन कोई ना कोई बुरी खबर हृदय के अंतर तल को झकझोर देता है लेकिन विवशता वश सिवाय विधि का विधान समझकर कुछ नहीं कर पा रहें हैं इससे मेरा मन बहुत दुखी है मैं देश सहित क्षेत्र की उन सभी लोगों के प्रति अपननी संवेदना व्यक्त करते हुं , आज हमारे सामने देश के वैज्ञानिकों के अथक परिश्रम से दो वैक्सीन तैयार हैं जो की पुरे भारत सहित हमारे विधान सभा क्षेत्र में 18 वर्ष के आयु से लगना आरंभ हुआ है ,वैक्सीन पुरी तरह सुरक्षित हैं मैने स्वयं वैक्सीन की एक डोज अपनी बारी आने पर लगवाई है .और आज मैं अपने आप को पुरी तरह सुरक्षित महसूस कर रहा हुं , मेरे क्षेत्र की सभी 18 वर्ष पूर्ण किये अंत्योदय कार्ड धारी नागरिकों से निवेदन करता हुं की वैक्सीन जरूर लगवावे ! कुछ लोगो द्वारा जानबुझकर अफवाह फैला रहें हैं उस पर ध्यान ना देते हुये वैक्सीन जरूरी है और डाक्टर्स और उनके विभाग के द्वारा ड़ी गयी सभी निर्देशों का पालन जरूर करें !यथा संभव अपने अपने घर परिवार के बिच रहें .कोरोना का किसी भी प्रकार का लक्षण दिखने पर जैसे सर्दी .खांसी ,बुखार ,तो तत्काल नजदीक के कोरोना टेस्टिग सेंटर जाकर अपना टेस्ट करावें .पॉजिटिव आ जानें पर भी घबराने की जरूरत नहीं हैं चिकित्सक के परामर्श पर दवाई की पुरी डोज लें अपने मन से उपचार कर रोग को बढ़ने ना दें इन्ही प्रार्थना के साथ मैं पुनः क्षेत्र की जनता से अपील करता हुं की वीक्सीन सेंटर जाकर वैक्सीन जरूर लगवावे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *