केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लगाया गम्भीर आरोप कहा छत्तीसगढ़ राज्य ने संकट में डाली लोगों की जान

0
File Photo

रायपुर। कोरोना के दूसरे लहर की मार चल रहा है छत्तीसगढ़ में इन दिनों हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने छत्तीसगढ़ सरकार पर कोरोनावायरस गंभीर आरोप लगाए हैं एक ट्वीट कर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने डीसीजीआई द्वारा आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण दिए जाने के बावजूद कोवैक्सीन का उपयोग करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने कार्यों से लोगों की जान संकट में ही नहीं डाल रही है बल्कि दुनिया को गलत संदेश भी दे रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का यह ट्वीट ऐसे समय में सामने आया है जब छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस सरकार ने एक और जहां लॉकडाउन लगा दिया है वहीं दूसरी ओर जनता दबे हुए मन से इसका विरोध कर रही है

वहीं छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने केंद्रीय मंत्री के आरोपो को गुमराह करने वाला बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 10% से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है, जो कि राष्ट्रीय कवरेज से काफी ज्यादा है। 1 दिन में 3 लाख लोगों को राज्य की 1% से अधिक जनसंख्या को वैक्सीन दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *