श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी का 400 वां प्रकाश पर्व कोविड के चलते स्थगित

0

‘‘संदेश यात्रा एवं कीर्तन समागम सहित सभी कार्यक्रम सिंतबर में करने मंथन’’

रायपुर! सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ द्वारा सिक्ख धर्म के नौवें गुरू श्री गुरू तेग बहादुर जी का 400वां पावन प्रकाश पर्व 24, 25 अप्रेल को साईंस कालेज मैदान में बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाने वाला था, इसी परिप्रेक्ष्य में एक संदेश यात्रा 10 अप्रेल से 20 अप्रेल तक पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में निकाली जानी थी, वर्तमान में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जनहित में उक्त सारे कार्यक्रम सितंबर तक स्थगित कर दिए गए है।

सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक द्वय महेन्द्र सिंह छाबड़ा, सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा व गुरूद्वारा स्टेशन रोड़ रायपुर के प्रधान निरंजन सिंह खनूजा ने कहा कि श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400वां प्रकाश पर्व 24, 25 अप्रेल को मनाया जाना था जिसमें पूरे प्रदेश से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना थी चूकिं वर्तमान में कोविड के लगातार बढ़ते मामलों से स्थिति भयावह हो गई है बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति में कोरोना के फैलने से रोकने सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ की एक महत्वपूर्ण आनलाईन बैठक आयोजित की गई जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ के गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटियों के प्रधान व पदाधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव दिए जिसमें संगत की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए सभी ने एक स्वर में कार्यक्रम को स्थगित कर सितंबर में कराने की बात कही

इस दौरान इंदरजीत सिंह छाबड़ा (द्वय), गुरमीत सिंह गुरदत्ता, मंजीत सिंह सलूजा, भूपेन्द्र सिंह मक्कड़, सुरजीत सिंह छाबड़ा, नवराज सिंह बाबरा (अंबिकापुर), रिंकू सिंह (मनेन्द्रगढ़), चरनजीत सिंह गंभीर (बिलासपुर), रंजीत सिंह आहूजा (सराईपाली), जसबीर सिंह चहल (छ.ग. सेन्ट्रल सिक्ख पंचायत), सुखदेव सिंह ब्रोका (भिलाई), हनी पसरीजा (थान-खमरिया), गुरभेज सिंह गुरदत्ता (खरियार रोड़), प्रिंस चावला (महासमुंद), जसपाल सिंह अरोरा (आरंग), अमरजीत सिंह सवन्नी (बिल्हा), मंजीत सिंह सलूजा (लोरमी), गुरदीप सिंह बग्गा (राजनांदगांव), रमनदीप सिंह भाटिया (डोंगरगढ़), बलविंदर सिंह भामरा (राजिम), सविंदर पाल सिंह कोहली (चिरमिरी), अमरपाल कौर टुटेजा (महिला विंग अध्यक्ष), डाॅ. रीना टुटेजा (महिला विंग सचिव), अरमीत कौर छाबड़ा (रायपुर), उपेन्द्र सिंह खुराना (तखतपुर), परमजीत सिंह (कोरबा) आनलाईन मीटिंग में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *