कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए आयोजित कोरोना टीकाकरण शिविर के लिए छत्तीसगढ़ शासन को दिया युवा सरपंच ने धन्यवाद !

0

नवा रायपुर: आदर्श ग्राम पंचायत नवागांव(खपरी) में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 31,01,2021 दिन बुधवार को कोरोना टीका करण का शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें ग्रामीणों ने बढचढकर हिस्सा लिया और कोविशिल्ड का पहला खुराक लगवाया। कोविशिल्ड के टिका का लाभ लेने व कोरोना के प्रति सजग होने के लिए ग्राम पंचायत का युवा सरपंच श्री सुजीत कुमार घिदौड़े ने ग्रामीणों एवं प्रदेश की जनता से अपील किया है कि कोरोना का टीकाकरण प्रत्येक नागरिक को लगवाना स्वयं के प्रति प्रथम जिम्मेदारी होना चाहिए ताकि इस वैश्विक महामारी से बचा जा सके, सरपंच ने कहा है कि कोरोना का टीका सुरक्षित है तथा लोगो के बीच फैले अफवाहों को ध्यान में नही देने कहाँ क्योंकि भारत के वैज्ञानिको पर विश्व की तमाम देशों ने भरोसा किया है और हम भारतीयो को गर्व है अपने देश के महान वैज्ञानिकों पर जिन्होंने मानवजाति को बचाने में अपना बहुमूल्य बलिदान एवं महान योगदान दिया है, उन्होने इस शिविर के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद दिया है।

इस शिविर में उपस्थित श्री मनबोधी धीवर (आर.एच.ओ. पुरूष), श्रीमती माया चक्रवर्ती ((आर.एच.ओ.महिला),
पंच श्रीमती रिंकी कोशले तथा मितानीन सावित्री पटेल, पुष्पा टंडन,सुषमा घृतलहरे, ललिता विश्वकर्मा, पूजा चक्रवर्ती तथा स्वास्थ्य विभाग एवं जनप्रतिनिधियों की निगरानी में सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *