एक करोड़ की लागत से भिलाई के सभी इस्पात क्लब का होगा संधारण

0

विधायक देवेंद्र यादव ने की पहल, शासन से दी स्वीकृति

भिलाई। नगर निगम भिलाई क्षेत्र के टाउनशिप इलाके में बीएसपी प्रबंधन ने वर्षों पूर्व इस्पात क्लब बनाया है। पूराने होने और देख रेख के अभाव में यह सभी इस्पात क्लब अब जर्जर हो गए है। लंबे समय से जर्जर अवस्था में पड़े है। बीएसपी प्रबंधन अब इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। ऐसे में बीएसपी के अधिकारी -कर्मचारियों और विभिन्न यूनियनों की मांग पर भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की है।

अब शहर में जितने भी इस्पात क्लब है। सभी इस्पात क्लब का संधारण किया जाएगा। मरम्मत कार्य कराने के साथ रंगरोगन और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। करीब 1 करोड़ रूपए की लागत से सभी इस्पात भवनों का संधारण किया जाएगा। इसके लिए विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की औैर शासन ने स्वीकृति भी दे दी है। विधायक देवेंद्र यादव ने क्षेत्री की जनता के लिए एक और बड़ी सौगात देने वाले है। गौरतलब है कि बीएसपी प्रबंधन ने हर सेक्टर में एक इस्पात क्लब बनाया था। वर्षों पूर्व बनाएं गए इन इस्पात क्लब के भवनों की हालत अब खराब है। क्योंकि प्रबंधन ने इने संधारण और देख रेख पर ध्यान नहीं दिया। जिससे इन इस्पात क्लब की रौनकता अब पहले की तरह नहीं है। रौनकता अब समाप्त होने लगी है। लेकिन इन इस्पात क्लबों की रौनकता बनाएं रखने का प्रयास किया गया है। इस ओर कभी किसी नेता ने ध्यान नहीं दिया था। लेकिन विधायक देवेंद्र यादव ने इस ओर ध्यान दिया और शासन से स्वीकृति लेकर 1 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत भी करा लिए है। इससे क्षेत्र के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगी। बीएसपी के कर्मचारियों और अधिकारियों को भी लाभ मिलेगा।

जल्द शुरू होगा काम

शासन से स्वीकृति मिलते ही विधायक देवेंद्र यादव ने सभी अधिकारियों को निर्देश कर आगे का प्रोसेस पूरा करने के निर्देश दिए है। ताकि जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरा किया जा सके और जल्द ही वर्क आर्डर कर काम शुरू कराया जा सकें। विधायक के निर्देश के बाद अधिकारियों ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *