किसानो से किए गए वादे को पूरा कर यह स्पष्ट हो गया है की छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानो के साथ खड़ी है।

0

कांग्रेस हमेशा किसान गरीब मजदूरो के साथ कड़ी रहेगी
भूपेश सरकार ने जो वादा किया उसे पूरा कर रही है।

भाजपा का किसान विरोदी चेहरा बेनकाब हो गया है
किसानो के साथ खड़े होने का दिखावा बंद करे – गिरीश दुबे

रायपुर २२ मार्च राजिव गांधी किसान न्याय योजना की अंतिम किश्त ११०४.२७ करोड़ रु कका भुगतान किसानो को किया जा चूका है जिसको लेकर आज शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस कमिटी के संयुक्त तत्वाधान में पत्रकार वार्ता राजेव्व भवन में आयोजित की गयी
विधायक अनीता शर्मा प्रदेश महामंत्री पंकज शर्मा शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा इस पत्रकार वार्ता में मौजूद थे
पत्रकार वार्ता में उपस्थित नेताओं ने भूपेश सरकार की तारीफ़ की और कहा की किसानो से जो वादा किया गया था उसे कांग्रेस सरकार पूरा करने का काम कर रही है
शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा की राजिव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त के भुगतान से यह स्पष्ट हो गया है की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार और कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है
दुबे ने कहा की एक तरफ जब देशभर के किसान केंद्र सरकार के खिलाफ अपने समर्थन मूल्य के लिए महीनो से आन्दोलनरत है वाही दूसरी और छत्तीसगढ़ की सरकार अपने राज्य के २१.५ लाख किसानो से ९१.५ लाख मीट्रिक टन धान घोषित समर्थन मूल्य पर खरीद कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है इससे यह स्पष्ट है की छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानो के साथ कड़ी है

ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा ने कहा की राजिव गांधी किसान न्याय योजना के दुसरे चरण में धान गन्ना मक्का के अलावा दलहन तिलहन गौण अन्न रागी कोदो कुटकी उत्पादक किसानो को भी शामिल किया गया है
उन्होंने ने कहा की इस योजना से भूमिहीन और सीमांत किसानो को शामिल कर मुख्यमंत्री ने राज्य की एक बड़ी आबादी की आर्थिक उन्नति के द्वार खोल दिए है

शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने केंद्र सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा की भाजपा सरकार ने २०२२ तक किसानो की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन आज तक किसान हित में कोई ठोस पहल नहीं किया गया,आज देश का अन्नदाता महीनो से देशभर में आन्दोलन कर रहा है लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार कुम्भ्कर्निय नींद में सोई हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *