वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता , साहित्यकार व डी.ए.वी पब्लिक स्कूल , कोरिया की शिक्षिका मल्लिका रुद्रा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘नारी रत्न अवार्ड’ से दिल्ली में होंगी सम्मानित

0

कोरिया,संस्थापक एवं महासचिव राष्ट्रीय बाल युवा नारी जागृति मंच (दिल्ली) मुकेश कुमार भोगल ने बताया कि साहित्यकार लेखिका मल्लिका रुद्रा जी को उनकी शैक्षणिक, साहित्यिक ,लेखन सांस्कृतिक व सामाजिक उपलब्धियों के लिए डी.डी न्यूज , पंजाब केसरी , समाचार निर्देश , बी.बी.एम न्यूज , न्यूज 47 ,न्यूज इंडिया , यू.वी.ए न्यूज , एक्शन इंडिया एवं समस्त प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सहयोग से आगामी 8 मार्च,अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में ‘नारी रत्न अवार्ड-2021’ से अलंकृत किया जाएगा ।

यह कार्यक्रम एम्फीथियेटर दिल्ली हाट , जनकपुरी , नई दिल्ली में आयोजित हो रही है ।
इस अवसर पर भारत के केबिनेट मंत्री,बॉलीवुड अभिनेता व अभिनेत्री उपस्थित होंगे व देशभर के प्रसिद्ध बालक व बालिका,युवा व महिलाएँ को भी सम्मानित किया जाएगा।
मल्लिका रुद्रा जी लेखिका व कवयित्री हैं । अपने लेखन के द्वारा समाज को नई दिशा देने का कार्य लगातार समाचार पत्रों के माध्यम से कर रही हैं । भाषा सम्मेलनों के माध्यम से हिंदी साहित्य की सेवा में निरंतर कार्यरत हैं ।
इसके पूर्व विश्व हिंदी रचनाकार मंच द्वारा भोपाल में नारी सागर सम्मान , हिंदी सेवी सम्मान , श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान से सम्मानित किया गया है । इस उपलब्धि पर प्रसिद्ध चिंतक,लेखक व सोशल एक्टिविस्ट विक्रम चौरसिया ने मल्लिका रुद्रा के समस्त परिवार के सदस्यों को सस्नेह आमंत्रित किया है।
इस खबर से जिला कोरिया एवं चिरमिरी गौरवान्वित है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *