कलेक्टर एसएन राठौर ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज़

0

कोरिया / कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने आज जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगवाया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय में पदस्थ आरएचओ श्रीमती चंद्रकली ने कलेक्टर श्री राठौर को कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगाया।

बता दें कि जिला चिकित्सालय
बैकुंठपुर में 06 फरवरी को कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में शामिल होते हुए कोविड-19 से सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगवाया था। राजस्व विभाग से फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कलेक्टर श्री राठौर को पहला टीका लगाया गया एवं उनकी अगुवाई में ही राजस्व विभाग के फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि कोरिया जिले में कोविड वैक्सीनेशन के प्रथम चरण की शुरूआत 16 जनवरी से की गई है। कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए शुरू किए गए इस टीकाकरण अभियान का शुभारंभ स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण के साथ हुआ। इसी तरह 01 मार्च से कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हुआ जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं 45 से 59 वर्ष (कोमोर्बिड) आयु वर्ग के हितग्राहियों को वैक्सीन लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *