कांग्रेस राज में अपराधी सलाखों के पीछे और भाजपा राज में अपराधियों के मुख्य संरक्षक भाजपा नेता होते थे:तिवारी

0

छत्तीसगढ़ को अपराध गढ़ बनाया था पूर्ववर्ती रमन सरकार ने

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के ओएसडी राजनांदगांव की नाबालिग लड़की का दौहिक शोषण करते थे और अपराध दर्ज नही होता था

भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा उस वक्त क्यो खामोश थे जब एक अबला की आबरू उनकी सरकार के मुखिया के अधिकारी लूट रहे थे

भूपेश राज में बलात्कारी,अपहरणकर्ता,हत्यारे जेल की सलाखों के पीछे है रमन राज में मजे से खुलेआम धूमते थे

रायपुर/04 मार्च 2021। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सचिव विकास तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक शिवरतन शर्मा के उस बयान पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा जिस पर भाजपा विधायक ने कहा था कि छत्तीसगढ़ राज्य पहले शांत प्रदेश था अब अपराध गढ़ बन गया है जबकि रमन राज के 15 सालों में छत्तीसगढ़ राज्य को अपराध गढ़ बनाने का काम पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में हुआ था और उनके ही ओएसडी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के गृह जिले की एक नाबालिग लड़की की अस्मत लूटी जाती थी और न्याय मांगने पर उसे खामोश कर दिया जाता था तब भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा चुप्पी साधे रहते थे और वह इन जिन्होंने कृत्यों पर चुप्पी साधे रहते थे। रमन राज में 27 हजार बेटियां लापता हो गई मानव तस्करी जोरों पर था रोजाना हत्या बलात्कार और लूट की घटनाएं घटित होती थी तब अपराधियों को संरक्षण देने का काम पूर्ववर्ती रमन सरकार और भारतीय जनता पार्टी के नेता किया करते थे रमन राज में चिटफंड कंपनियों द्वारा 10 हजार करोड़ से अधिक की राशि प्रदेश से बाहर ले जाई गई तब भी भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा चुप रहा करते थे। बस्तर के इलाकों में खुलेआम नक्सली नरसंहार किया करते थे, सेना के पुलिस के और अर्धसैनिक बलों के जवानों की निर्मम हत्या रमन राज में होती थी और नक्सलियों को संरक्षण देने का काम भी भाजपा सरकार किया करती थी।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज में कानून व्यवस्था सजग है अपराधी जेल की सलाखों के पीछे नजर आ रहे हैं अपरहण करता बलात्कारी और हत्या के आरोपियों को तत्काल पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे डाला जा रहा है इस कारण भारतवर्ष में सर्वश्रेष्ठ पुलिसिंग के लिए छत्तीसगढ़ राज्य को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ यह बात भाजपा नेताओं को नागवार गुजर रही है और बौखलाहट तिलमिलाहट में सवाल कर रहे है। छत्तीसगढ़ महतारी को अपराधगढ़ कहने वाले भारतीय जनता पार्टी के विधायक शिवरतन शर्मा को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *