मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग कुम्हारी में महिला सुरक्षा और जागरूकता को लेकर एक दिवसीय कार्य शाला का आयोजन

0

रायपुर – मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग कुम्हारी में महिला सुरक्षा और जागरूकता सम्बंधित एक दिवसीय कार्य शाला का आयोजन किया गया जिसमे श्रीमती हेलिना गिरिधरन (अधिवक्ता राज्य सदस्य विशाखा समिति “न्यायिक”) ने बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी जिसमे घरेलु हिंसा से कैसे सुरक्षीत रहकर अपने आप को बचाव कर सके इस पर विशेष रूप से बतया गया साथ ही अनेक तरह की गंभीर बीमारी जैसे सर्वाइकल कैंसर , ब्रेस्ट कैंसर , यूट्रस कैंसर से बचने एवं निदान हेतु उपायों की जानकारी दी गई |

इस कार्यक्रम में मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग कुम्हारी के छात्रों ने घरेलु हिंसा के सुरक्षा के बारे में जानकारी लेते हुए अपने आप को कैसे सुरछित रखे इस पर बारीकी से जाना साथ ही छात्रों ने हेलिना गिरिधरन से जमकर सवाल भी पूछे | इस अवसर पर हेलिना गिरिधरन (अधिवक्ता राज्य सदस्य विशाखा समिति “न्यायिक”) और श्रीमान गिरिधरन के साथ नर्सिंग कॉलेज प्राचार्या के. दीपा बी.एड के प्राचार्या डॉ. प्रीती गुरनानी फॉर्मेसी प्राचार्या डॉ. चंचल दीप कौर एस.आर.आई. स्कूल के प्राचार्या आरती मिश्रा सहित सभी विभागों के प्रोफेशर एवं छात्र छात्राए उपस्तिथ रहे इस सफल आयोजन के लिए श्री रावतपुरा ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के उपाध्यछ डॉ जे के उपाध्याय ने सभी स्टाफ एवं छात्रों को को आयोजन के लिए बधाई दी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed