सुझावों से बनी कार्य योजना के द्वारा होगा नगर का विकास – जय सिंह मरावी

0

सम्पूर्ण विकास का पर्याय है भारतीय जनता पार्टी — ब्रजेश गौतम

अनूपपुर, डोला, बनगंवा, डूमरकछार के गणमान्यों ने दिये विकास के मंत्र

अनूपपुर(अबिरलगौतम)नगरपालिका चुनाव से ठीक पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने अनूपपुर, डोला, बनगंवा, डूमरकछार नगरपालिका क्षेत्र के प्रबुद्ध गणमान्य जनों के साथ बैठक करके उनके सुझाव आमंत्रित किये। अलग- अलग क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों , गणमान्य नागरिकों के साथ पूर्व मंत्री एवं जयसिंह नगर विधायक जय सिंह मरावी, जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम, रामदास पुरी, मूलचन्द्र अग्रवाल, मनोज द्विवेदी, गजेन्द्र सिंह, सिद्धार्थ शिव सिंह, जितेन्द्र सोनी, मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा के साथ अन्य पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री मरावी ने कहा कि नगरपालिका चुनाव में विजय प्राप्त करने के बाद भाजपा की निर्वाचित परिषद आपके दिये सुझावों से बनी कार्ययोजना पर कार्य करेगी । भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर नगरपालिका के समग्र विकास की योजना बन्द कमरों में बनाने की जगह आप सभी प्रबुद्ध जनों का सुझाव अधिक उपयोगी होगा। इसी के आधार पर नगर का समग्र विकास होगा। जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम ने कहा कि भाजपा देश में सम्पूर्ण विकास का पर्याय है। विगत भाजपा शासनकाल में बहुत से कार्य हुए हैं। शेष आपके सुझाव पर ,समय रहते पूरे किये जाएगें।
बैठक में अलग – अलग कार्यक्षेत्र में कार्यरत वरिष्ठ जन, चिकित्सक, इंजीनियर, पर्यावरण विद,अधिवक्ता,प्राध्यापक, व्यापारी,पथ विक्रेताओं, कामकाजी महिलाओं, महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ,विभिन्न संघों के पदाधिकारियो, पत्रकार बन्धुओं ने खुलकर अपने विचार रखे । सभी के द्वारा प्रस्तुत सुझावों को संकलित करके भविष्य की कार्य योजना तैयार करने के लिये विधायक श्री मरावी इसे लेकर भॊपाल रवाना हो गये ।
भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई अनूपपुर द्वारा 28 फरवरी , 2021, रविवार को भाजपा कार्यालय में नगरपालिका क्षेत्र अनूपपुर , बनगंवा, डोला, डूमरकछार के विविध क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों की बैठक करके सम्पूर्ण नगर विकास के लिए आवश्यक सुझाव आमंत्रित किये गये ।
म प्र शासन के पूर्व मंत्री, जयसिंहनगर विधायक आदरणीय श्री जयसिंह मरावी जी, जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री ब्रजेश गौतम जी, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र सोनी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री रामदास पुरी जी, मीसाबंदी श्री मूलचंद्र अग्रवाल जी, नमो एप संभागीय संयोजक एवं पूर्व जिला मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी , जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा के साथ अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रथक – प्रथक नगरपालिका क्षेत्र के लिये महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये । नगरपालिका क्षेत्रों के समग्र विकास हेतु गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों ,विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुत महत्वपूर्ण सुझाव निम्नलिखित हैं —-
नगरपालिका अनूपपुर हेतु —
मुकेश मिश्रा, डा एस के गुप्ता, अजीत मिश्र, रामचन्द्र नायडू, राजेश शुक्ला,अजय मिश्रा, चैतन्य मिश्रा, राजेश पयासी, किशोर सोनी, छात्र – जीवेन्द्र तिवारी, रमेश कुशवाहा, अंकित पटेल, एडवोकेट के डी राठौर, जनार्दन मिश्रा , प्रो दिलीप तिवारी, उमेश तिवारी, राकेश गौतम, मूलचन्द्र अग्रवाल, विवेक बियाणी, एच एस वर्मा, राजेन्द्र तिवारी , डा ब्रजनन्दन शुक्ला ,राहुल परौहा,वीरेन्द्र सिंह अन्य लोगों ने भाजपा संगठन को सुझाव दिया कि

  1. फ्लाई ओव्हर ब्रिज , बाई पास मार्ग निर्माण शीघ्र पूरा किया जाए ।
  2. नल – जल योजना के माध्यम से प्रतिदिन जल आपूर्ति व्यवस्था लागू हो। आज भी दो दिन में एक बार अपर्याप्त पेयजल आपूर्ति की जाती है।
  3. बस स्टैंड, जिला चिकित्सालय, सामतपुर तालाब, उत्कृष्ट विद्यालय, कन्या विद्यालय की भूमि नाप कर कब्जे की जमीनों को मुक्त कराने की मांग हुई ।
  4. कोतवाली चौक से गोविन्दम होटल तथा कोतवाली चौक से मढिया रोड ( पुराना चचाई मार्ग ) चौडीकरण कराया जाए।
  5. अविलंब सब्जी मंडी, मीट मार्केट, बस स्टैण्ड को नगर से बाहर व्यवस्थित किया जाए। इस कार्य के सभी रोडों को दूर किया जाए।
  6. विधानसभा चुनाव में की गयी सभी घोषणाओं का पालन हो।
  7. पाईप लाईन, सीवेज, केबल , पुल – मार्ग निर्माण में बार – बार शहर की सडकें ना तोडी जाए। नगर में बार – बार तोड़फोड ना हो।
  8. सामतपुर तालाब से अतिक्रमण हटाकर , इसके सौन्दर्यीकरण का कार्य एकबार में पूरा करें। इस तालाब पर कई योजनाएँ लागू करके करोड़ों रुपये व्यय किये गये। इसकी जांच होनी चाहिए।
  9. जिला न्यायालय मार्ग, जिला चिकित्सालय, सामतपुर मन्दिर के पास सुलभ शौचालय बनाया जाए। नगर की स्वच्छता के लिये मजबूत योजना बने।
  10. जिला चिकित्सालय में कार्डियोलाजिस्ट सहित विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति हो।
    11.टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की समीक्षा करके उसे नये सिरे से लागू किया जाए। अवैध नये कालोनियों से नगर में जल भराव को रोका जाए।
    12.भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने सुझाव दिया कि स्टीट लाईट को सोलर पैनलों से जोडा जाए। इससे परिषद को कम बिजली बिल भुगतान करना होगा। यह परिषद की राजस्व एवं उर्जा बचत में मदद करेगा।
  11. पॉलीटेक्निक के युवा छात्र जीवेन्द्र तिवारी ने कहा कि दो दशक से अनूपपुर की नगर परिषदों ने कोई कार्य नहीं किया। आज भी नगर सडक, बिजली , नाली जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। नगर को आज तक प्रतिदिन पानी तक नहीं दिया जा रहा।
  12. छात्रों ने पॉलीटेक्निक कालेज में सिविल, माईनिंग, मेकेनिकल ट्रेड बढाने, तुलसी महाविद्यालय में सभी संकायो के पोस्ट ग्रेजुएट संकाय प्रारंभ करने की मांग की।
  13. कन्या महाविद्यालय के लिये किसी व्यक्तिगत परिसर को किराये पर ना लेने,नगर के मध्य शासकीय भवन में शीघ्र संचालित करने की मांग की
  14. सामतपुर मन्दिर से कलेक्टेट तक एवं सामतपुर मन्दिर से मैकल क्रीड़ा परिसर ( चंदास नदी ) तक सड़कों के मध्य डिवाईडर लगा कर यात्रा को व्यवस्थित करें। सामतपुर मन्दिर को मध्य में करके यहाँ एकांगी मार्ग बनाया जाए।
  15. तहसील ,न्यायालय, कलेक्ट्रेट एवं चिकित्सालय परिसर में हितग्राहियों / आगंतुकों / अधिवक्ताओं के लिये प्रतीक्षालय, पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिये।
  16. नगर के सभी कुंओं + तालाबों का जीर्णोद्धार + गहरीकरण हो।
  17. नगरपालिका क्षेत्र में वायु शुद्धि एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये City Lungs ( गार्डन्स ) विकसित किये जाएं। डिवाईडर, शासकीय ,व्यक्तिगत व्यावसायिक परिसरों में वृक्षारोपण एवं उसका संरक्षण हो।
  18. नगरपालिका क्षेत्र में विभिन्न आवश्यकता के अनुरुप बाजार विकसित हों। जैसे मेडिकल कार्नर, चौपाटी, फूड कार्नर, मेकेनिकल जोन आदि।
  19. भाजपा द्वारा अनुमोदित घोषणाओं / योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई व्यवधान नहीं है। जिलाध्यक्ष श्री ब्रजेश गौतम ने कहा कि भाजपा की परिषद बनने पर इन सुझावों पर शत् प्रतिशत क्रियान्वयन होगा।
    डूमरकछार —
    के लिये सुझाव रखते हुए — सुनील कुमार चौरसिया जय कांत मेहता, के एल शर्मा, , डा योगेश पालीवाल,गीता गुप्ता, रामजी गुप्ता सहित अन्य लोगों ने कहा कि 1.डूमरकछार से फुलवारी टोला पहुंच मार्ग।
    2.शापिंग कांप्लेक्स, चिल्ड्रेन पार्क, बाजार में शेड निर्माण, स्वास्थ्य सेवा का उन्नयन,पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छता की पर्याप्त व्यवस्था ।3. बस स्टैंड निर्माण किया जाए। स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था हो। 4. विद्यालय का उन्नयन हो। 5. विद्युत व्यवस्था एमपीईबी से प्रत्येक वार्ड में कराई जाए। 6. छठ पर्व हेतु वार्ड क्रमांक 1,2,10,15 में घाट निर्माण कराया जाए। 7. जनजातीय बस्ती में सामुदायिक भवन का निर्माण हो। 8.बडे नाले व नालियों का निर्माण हो। 9. महिलाओं में कौशल उन्नयन हेतु एवं उन्हे आत्मनिर्भर बनाने के लिये शहरी आजीविका मिशन लागू हो। 10. भूमिहीनों को पट्टा वितरण किया जाए। 11. सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कालरी के खाली पडे मकान लीज पर दिये जाएं। 12. शिकायत कर्ता के सत्यापन उपरान्त शिकायतों की जांच हो। 13. नई कोयला खदानें शीघ्र प्रारंभ हों।
  20. Geo का टावर लगवाया जाए। 15. गौशालाओं का निर्माण करके आवारा जानवरों को वहाँ रखने की व्यवस्था हो।
    16.खेल का मैदान बनाया जाए।
    डोला नपा के लिये प्रेम चन्द यादव, शिवेन्द्र सिंह, अवधेश राय, धीरेन्द्र तिवारी सहित अन्य ने कहा कि 1. सभी वार्ड में पूर्ण विद्युतीकरण, पेयजल आपूर्ति, नाली + सडक निर्माण , स्वच्छता की व्यवस्था हो। 2. सामुदायिक भवन, खेल मैदान, चिल्ड्रेन पार्क बनाया जाए। 3. सी – सेक्टर श्रीदेवी मोड़ से डोला हाईवे मार्ग निर्माण हो। 4. पुरानी बस्ती पहुंच मार्ग, यात्री प्रतीक्षालय, भूमि समतली करण कर उसके व्यावसायिक उपयोग से रोजगार के अवसर बढाए जाएं। 5. पानी की प्रतिदिन नियमित आपूर्ति हो।
    बनगंवा नगर परिषद के
    राजेश शुक्ला, संगीता माली, सुनीता सिंह, तेजबहादुर कुशवाहा, अधिकलाल यादव, समर बहादुर सिंह के साथ अन्य गणमान्यों ने कहा कि 1. केन्द्रीय विद्यालय, आईटीआई, गौशाला खोला जाए। 2. अस्पताल एवं विद्यालय का उन्नयन हो। 3. बस स्टैंड से सब एरिया बंगले तक रोड, नाली का निर्माण । 4. चिकित्सक, एंबुलेंस । 5. स्टीट लाईट , पूर्ण विद्युतीकरण। 6. महिलाओं व छात्राओं के लिये कोचिंग सेंटर , कौशल उन्नयन केन्द्र । 7. न्यू राजनगर से इंदिरा नगर एवं प्रेमनगर से नगरपालिका तक रोड निर्माण । 8. सर्वसुविधायुक्त मुक्तिधाम + स्टाप डेम 9. प्रत्येक वार्ड में नाली निर्माण , पेयजल आपूर्ति । 10. न्यू राजनगर, जोडा तालाब का जीर्णोद्धार, घाट निर्माण । 11. इलाहाबाद बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा खुलवाना। 12. शान्तिनगर – सेमरा मार्ग निर्माण।
  21. हाई पावर कमेटी द्वारा स्वीकृत नियम से मजदूरों को भुगतान किये जाने के सुझाव दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *