वैज्ञानिक मुर्गी पालन कृषक प्रशिक्षण पुस्तिका का विमोचन कर प्रशिक्षणार्थियों को बैग एवं किट का किया वितरण

0

सूरजपुर: जिले के वेटनरी पाॅलीटेक्नीक में सात दिवसीय वैज्ञानिक मुर्गी पालन विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली की आदिवासी उपयोजना सरगुजा के वित्तीय सहयोग से किया जा रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत ग्राम देवीपुर , सोनवाही जिला सूरजपुर एवं ग्राम सरगंवा एवं सकालो जिला अंबिकापुर के चार ग्रामों के 100 आदिवासी हितग्राहियों का चयन किया गया है। यह प्रशिक्षण निदेशालय विस्तार दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा वेटनरी पाॅलीटेक्नीक, सूरजपुर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

  इस सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के माननीय कुलपति डाॅ.एन.पी. दक्षिणकर, वर्चुअल मोड पर उपस्थित रहे। उन्होनें अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रशिक्षण से कम लागत में मुर्गी घर के निर्माण, दाना बनाने की विधियां, मुर्गी के उन्नत जर्मप्लाज्म, रोग प्रतिबंधात्मक टीकाकरण, मुर्गी एवं अंडो का भंडारण एवं विपणन, एवं जैव सुरक्षा द्वारा मुर्गी पालन से अधिक आय प्राप्त करने के विभिन्न उपाय बताये जायेंगे। 

उन्होनें सम्बोधन में कहा कि सरगुजा क्षेत्र पोल्ट्री हब के रूप में विकसित हो इस बाबत् विश्वविद्यालय द्वारा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। निदेशक विस्तार डाॅ. आर.पी.तिवारी ने अपने सम्बोधन में बताया कि आदिवासी उपयोजना अंतर्गत मुर्गी के चुजे, उपकरण एवं कुक्कुट आहार चयनित हितग्राही आदिवासी लोगो को दिये जायेंगे।

वेटनरी पाॅलीटेक्नीक, सूरजपुर के प्राचार्य डाॅ. ए.के.गौर ने बताया कि यह वैज्ञानिक मुर्गी पालन प्रशिक्षण से हितग्राहियों को मुर्गी पालन द्वारा आय में अधिक वृद्धि के तरीके बताए जाएंगे।
उपसंचालक, पशुचिकित्सा सेवायें डाॅ नरेंद्र सिंह ने कहा कि कुक्कुट वितरण पश्चात् उसका निरीक्षण विभाग द्वारा किया जायेगा तथा हितग्राहियों को तकनीकी सहयोग प्रदान किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में सात दिवसीय प्रशिक्षण विश्वविद्यालय के डाॅ. ए.के.गौर, डाॅ. ओ.पी.दिनानी, डाॅ. अमित गुप्ता, डाॅ. केशर परवीन, डाॅ. ओ.पी.पैंकरा, डाॅ. दीपक कुमार कश्यप एवं पशुधन विकास विभाग डा. निपेन्द्र सिहं, डाॅ विवेक गुप्ता इत्यादि पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा दिया जावेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में वैज्ञानिक मुर्गी पालन कृषक प्रशिक्षण पुस्तिका का भी विमोचन किया गया तथा समस्त प्रशिक्षणार्थियों को बैग एवं किट का वितरण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed