बैंक व उप स्वास्थ्य केंद्र 30 विस्तरिय खोले जाने की मांग।पूर्व जनपद सदस्य शिव शंकर पांडे

0

अमलाई(अबिरल गौतम) बरगवां अमलाई नगर पंचायत गठन से पूर्व इस औद्योगिक एवं कोयलांचल क्षेत्र में सुविधा स्वास्थ्य के अभाव को ध्यान में रखते हुए सर्वप्रथम ग्राम बरगवां में चल रहा उप स्वास्थ्य केंद्र जहां पर डॉक्टर की नियुक्ति नहीं स्वास्थ्य कार्यकर्ता चला रही है उप स्वास्थ्य केंद्र दृष्टिगत रखते हुए पूर्व जनपद सदस्य व भारतीय जनता पार्टी बूथ क्रमांक 09 के बूथ प्रभारी शिव शंकर पांडे ने खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण कैबिनेट मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह जी से मांग की है कि इस क्षेत्र की जनसंख्या वाह आबादी के आधार पर एक बृहद 30 विसतरीय उप स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति व वर्तमान में यहां के निवासियों व्यापारियों सहित अन्य वर्गों के लोगों को अन्य जिले के बैंकों का सहारा अपने जीवन भर की कमाई व पूंजी को रखा जाता है,और सुरक्षा के अभाव में कई बार बैंक की यात्रा के दौरान राह जनी व लूट लिए जाते हैं।इस संबंध में अवगत कराते हुए मांग की है कि नगर परिषद गठन से पूर्व ग्राम पंचायत बरगवां में बैंक खोला जाए। उन्होंने कहा कि बैंक का स्तर चाहे जिस तरह का भी हो ग्रामीण स्तर का हो वह स्टेट स्तर का हो या सेंट्रल बैंक हो साथ ही 30 बिस्तरीय अस्पताल खोले जाने से पूर्व उप स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर की नियुक्ति के साथ नर्स की भी नियुक्ति की जाए।
आदिवासी बाहुल्य ग्राम होने के कारण गर्भवती महिलाओं व दुर्घटना के कारण समय लोगों को जिला चिकित्सालय व अन्य जिले की यात्रा कर इलाज कराया जाता है जिसके कारण क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है स्वास्थ्य व्यवस्था ना होने के कारण गरीब परिवार छोटी मोटी बीमारियों के इलाज के लिए दर दर भटकते रहते हैं और झोलाछाप डॉक्टरों के गिरफ्त में फसकर लूटते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *