आदित्य संस्कृति पत्रिका द्वारा गीतकार मंजूषा मन के विशेषांक का हुआ विमोचन

0

14 फरवरी 2021 को आहूत बैठक में कवि सम्मेलन होना प्रस्तावित किया गया। स 3 अप्रैल को कवि सम्मेलन का आयोजन तय हुआ

रूपेश वर्मा/अर्जुनी

बलोदाबाजार(अर्जुनी) – आज अधिवक्ता भूपेंद्र ठाकुर के निवास पर होने वाले कवि सम्मेलन के संबंध में बैठक रखी गई इस बैठक में जिले की साहित्यकार मंजूषा मन की पत्रिका के विशेषांक का लोकार्पण भी किया गया साथ ही आगामी होने वाले कवि सम्मेलन के संबंध में रूपरेखा निर्धारित की गई ज्ञातव्य हो कि दिनांक 14 फरवरी 2021 को आहूत बैठक में कवि सम्मेलन होना प्रस्तावित किया गया। जिस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 3 अप्रैल को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस प्रस्ताव में अशोकनागर मध्य प्रदेश, हास्य ब्गयं कवि पंकज प्रसून, कवि अभय निर्भीक, वीर रस के कवि आमंत्रित किए जाएंगे। आम राय में यह सुनिश्चित हुआ कि पूर्व समिति ही कार्य करेगी। और आयोजन की पूर्ण व्यवस्था देखभाल की जाएगी इसके संयोजक अधिवक्ता भूपेंद्र ठाकुर, एसएम पाध्ये, बी के मिश्रा ,कमल दीक्षित, राजेश मिश्रा ,आरके फेकर, विनय गुप्ता ,शिशिर त्रिवेदी ,कवियत्री मंजूषा मन, उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय आनंद स्वरूप मिश्रा, सालिक राम सेन को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस वर्ष कार्यक्रम के लिए पदाधिकारियों में संरक्षक एम एस पाध्ये, वी के मिश्रा, संयोजक भूपेंद्र ठाकुर, अध्यक्ष रामाधार पटेल, स्वागताध्यक्ष कमल दीक्षित, उपाध्यक्ष विनय गुप्ता ,महिला उपाध्यक्ष मंजूषा मन, कार्यकारिणी सदस्य राजेश मिश्रा, अधिवक्ता आरके फेंकर, दिनेश वैष्णव, आलोक अग्रवाल, अनिल गुप्ता, मंजूषा मन, शिशिर त्रिवेदी, रोहित साहू, पुरुषोत्तम सोनी, संदीप पांडेय, आनंद अग्रवाल, शिव शर्मा, योगेश नामदेव रहेंगे। विशेष आमंत्रित सदस्य में डॉक्टर अजय राव, हितेंद्र ठाकुर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, नीरज बाजपेई पत्रकार ,शिव शर्मा आलोक अग्रवाल, उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *