प्रयास विद्यालय के चार विद्यार्थियों ने सीए परीक्षा में लहराया परचम

0

मुख्यमंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

रायपुर, 08 फरवरी 2021/ छत्तीसगढ़ में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने फिर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। प्रयास आवासीय विद्यालय के चार विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर की चार्टेट एकाउंटेंट (सीए) परीक्षा उत्तीर्ण की है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सीए परीक्षा में प्रयास विद्यालय के उत्तीर्ण चारों विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

सरगुजा जिले के अंबिकापुर गोधनपुर निवासी श्री अनुराग बखला ने 234, जशपुर जिले के ग्राम दुलदुला के श्री दयानंद भगत ने 211, कोण्डागांव जिले के केशकाल के श्री लोचन प्रसाद ने 246 और जिला मुख्यालय धमतरी के विद्यामंदिर के पास निवास करने वाले श्री पारितोष सोनकर ने 217 अंक प्राप्त कर चार्टेट एकाउंटेंट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed