प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टरों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई हेल्थ केयर वर्कर भी उत्साह से टीके लगवा रहें

0

रायपुर 6 फरवरी 2021/ छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के दौरान जिस प्रकार जिलों में कलेक्टर के नेतृत्व में राजस्व अमले और फंट लाइन वर्कर ने पूरी मेहनत और लगन से कार्य किया । आज उसी कड़ी में अपने कत्र्तव्य का निर्वहन करते हुए आज कलेक्टर और राजस्व अधिकारियों ने कोरोना वैक्सीनेशन करवाया। आज और कल कई जिलों के कलेक्टरों,पुलिस अधीक्षकों और डिप्टी कलेक्टरों ने मिसाल पेश करते हुए कोरोना का टीका लगवाया। आज बीजापुर जिले के कलेक्टर श्री रितेश अग्रवाल,कोंडागांव जिले के कलेक्टर श्री पुश्पेन्द्र मीणा,कोरिया जिले के कलेक्टर श्री एस एन राठौर , बेमेतरा जिले के कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल, गरियाबंद जिले के कलेक्टर श्री नीलेश क्षीरसागार, राजनांदगांव जिले के कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ,एस पी श्री डी श्रवण, जशपुर जिले के कलेक्टर श्री महादेव कावरे एवं एस पी ने ,कल रायगढ़ जिले के कलेक्टर श्री भीम सिंह सहित कई डिप्टी कलेक्टर और राजस्व अमले ने कोरोना का टीका लगवाया । कलेक्टरों ने कहा कि यह टीका सुरक्षित है और बिना डरे अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए इसे सभी को, अपनी बारी आने पर लगवाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *