पुलिस को अब देखते ही बच्चे कहते है, जय हिंद

0

JOGI EXPRESS

जिला कोरिया – पुलिस के बारे में जितना  दुष्प्रचार किया जाता है उस से सब भली भांति परिचित है ,लेकिन जब मानवीय पहलुओ को पुलिस अपनी नज़र से देखती है तभी अस्चर्यजनक और सब को अचंभित कर देने वाली बाते सामने आती है ,जी हा हम कोई अपराध की नहीं बल्कि पुलिस द्वारा किये गए इस प्रयास की सर्वत्र सराहना की जा रही है ,मामला प्रथमिक विधालय  कोरिया में पुलिस द्वारा बच्चो को पीने  के लिए पानी की समस्या को देखते हुए नए नल  कनेक्शन लगवा कर बच्चों को हो रही पेयजल की समस्या को दूर करने का एक सार्थक प्रयास किया है स्कूल कोरिया चौकी से लगा हुआ है जहा से स्कूल के बच्चे    पानी पीने के लिए आते  है  व्यवस्था ना होने से बच्चे परेशान थे उन्हें घर से पानी लाना पड़ता था और  पानी खत्म होने पर बच्चे कोरिया चौकी  पानी पीने आते हैं स्कूल के शिक्षक ने बताया कि पेयजल की लिए नगर निगम को भी इसकी जानकारी दी गई थी लेकिन अब तक  कुछ नहीं हुआ चौकी प्रभारी अमर जायसवाल ने बताया कि बच्चों को पानी की समस्या से परेशानी होती है परेशानी को देखकर स्कूल परिसर में नल कनेक्शन लगवाया गया है जिस पर स्कूल प्रबंधन ने पुलिस के इस कार्य की सराहना की है वही नल लगने सेबच्चो के चेहरे पर खिलखिलाहट महसूस करते ही बनती है !

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *