November 25, 2024

कोरिया : प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले गया जेल

0

कोरिया। मानसिक रूप से प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले लोगों को पुलिस ने जेल का रास्ता दिखा दिया है। पूरा मामला इस प्रकार है कि दिनांक 10.10.2019 को प्रार्थी संजय शर्मा थाना उपस्थित आकर मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि इसके मोहल्ले का लड़का सौरभ दाहिया अपने घर में फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर लिया है कि रिपोर्ट पर मर्ग क0 36/2019 धारा 174 जा0फौ0 का चाक कर दौरान मर्ग जांच के मृतक सौरभ दाहिया के पिता द्वारा मृतक के द्वारा लिखा गया एक सुसाईड नोट पेश किया गया। जिसमें आरोपी अंकित प्रधान एवं रवि साहू द्वारा मेरा 85000/रूपये खा गया है और कर्जा भी करवा दिया है सब मेरे से पैसा मांग रहे है मैं पैसा लिया ही नहीं हू कहां से पैसा दूंगा, मेरे पास कोई रास्ता नहीं है लिखा हुआ है।

जो हस्तलिपि विशेषज्ञ द्वारा जप्त सुसाईड नोट का जांच कराया गया जो रिपोर्ट में उक्त लेख को मृतक सौरभ दाहिया का लेख होना बताया गया है। हस्तलिपि विशेषज्ञ की रिपोर्ट प्राप्त होने पर मर्ग जांच पर से धारा 306, 34 ता0हि0 का अपराध पंजीबद्ध करने के पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय कोरिया चंद्रमोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया डॉ. पंकज शुक्ला के दिशा निर्देशन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगट ऊर्ण उके के नेतृत्व में थाना प्रभारी उप निरीक्षण विजय सिंह के द्वाग टीम गठित कर आरोपी गण

अंकित प्रधान उर्फ रमाकांत प्रधान पिता हिरेन्द्र प्रधान उम्र 29 वर्ष सा0 वार्ड नं0 15 सरई दफाई लेदरी थाना झगराखाण्ड जिला कोरिया छ0ग0 2.रवि साहू पिता मुरारी प्रसाद साहू जाति तेली उम्र 27 वर्ष सा0 वार्ड नं0 18 दारू भट्ठी के बगल में चैनपुर, थाना मनेन्द्रगढ़, जिला कोरिया छ0ग। को दिनांक 06.01 .2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय सिंह, प्र0आर0 किशन चौहान, संदीप बागीस, जेण्डर तिर्की, आर0 राजेश मिश्रा, ललीत यादव, कमलेश साहू, उमाशंकर मिश्रा, अनिल जांगड़े, नवीन कुमार, गणेश सिं की सराहनीय भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *