November 22, 2024

राजधानी के मैरिज पैलेस और होटलों की अव्यवस्थित पार्किग की वजह से यातायात व्यवस्था हुई ध्वस्त,नेशनल हाईवे एवं अन्य सड़कों में जाम की वजह से आम जनता परेशान JCC{j}प्रवक्ता नितिन भंसाली ने की कार्यवाही की मांग

0

JOGI EXPRESS

रायपुर, राजधानी के मैरिज  पैलेस और होटलों की अव्यवस्थित पार्किग की वजह से यातायात व्यवस्था ध्वस्त, नेशनल हाईवे एवं अन्य सड़कों में जाम की वजह से आम जनता परेशान, पुलिस अधिक्षक एवं कलेक्टर से कार्यवाही की मांग
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने राजधानी के तेलीबांधा के आगे महासमुंद रोड, एन. एच. 6 एवं वी आई पी रोड के समिप स्थित मैरिज पैलेस और होटलो की अव्यवस्थित पार्किग की वजह से आम जनता को हाने वाली परेषानी के संबंध में कलेक्टर एवं पुलीस अधिक्षक रायपुर को ज्ञापन सौपकर इस संबंध में तत्काल कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
आज प्रेस विज्ञप्ति में जनता कांग्रेस  छत्तीसगढ़ (जे) के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने बताया कि वर्तमान में शादियों का सीजन चल रहा  है जिसमें सर्वाधिक शादियां, वैवाहिक एवं अन्य आयोजन तेलीबंधा .एन. एच.  6 रोड एवं एयरपोर्ट रोड पर स्थित मैरिज पैलेस एवं होटलो में ही हो रही है। नियमो को ताक में राखकर होटल एवं मैरीज पैलेस बिना पार्किग की समुचित व्यवस्था के अपने व्यवसाय का यहां नियमों के खिलाफ संचालन कर रहे है। जिसका खामियाजा इन सड़को से गुजरने वाले आम राहगीरो को उठाना पड़ रहा है। सड़को के किनारे एवं सड़को के बीचों बीच गाड़िया खड़ी कर देते है जिससे  इस रोड से निकलना दूभर हो जाता है ,  इन जगहो पर आने  जाने वाले लोग स्थल पर पार्किग फुल होने की वजह से गाडीयां रोड पर ही पार्क कर रहे हैं, जिससे किलोमिटरों में घंटो जाम की स्थिति बन रही है जिस वजह से एक्सीडेन्ट, के साथ साथ वाहनो के इंधन अधिक जलने की वजह से ध्वनि एवं वायु प्रदुषण मे भी वृद्धि हो रही है। नितिन भंसाली ने जिला प्रशासन से तत्काल इस गंभीर विषय में जनहित मे कड़े कदम उठाए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *