छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर विकास उपाध्याय ने प्रदेश वासियों को दी बधाई
रायपुर। विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने 1 नवंबर को 20 वां राज्य स्थापना दिवस की छत्तीसगढ़ वासियों को बधाई दी है और कहा है आइये हम सब मिल कर एक ऐसे राज्य की निर्माण में अपनी सहभागिता प्रतिस्थापित करें जो आपसी भाई चारे के साथ सौहाद्र वातावरण में प्रगति के पथ पर विकासशील से विकशित प्रदेश की ओर हमारा छत्तीसगढ़ अग्रसर हो।
विकास उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ की स्थापना निवास पर तात्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर कहा, छत्तीसगढ़ को पृथक राज्य की निर्माण में महती भूमिका निभाने वाले उन तमाम छत्तीसगढ़ के संघर्षरत लोगों को अपने शुभ हाथों से ये अधिकार सौंपा था जिसकी कल्पना एक एक छत्तीसगढ़ के निवासियों की थी। पृथक राज्य के रूप में आज छत्तीसगढ़ पूरे देश में एक अलग अंदाज में फल फूल रहा है। आइये हम सब मिल कर इस छत्तीसगढ़ को और भी प्रगति के पथ पर ले जाएं जहाँ इस प्रदेश की गिनती पूरे देश में विकासशील से विकशित प्रदेश के रूप में हो। मैं मेरे क्षेत्र के वासियों और पूरे छत्तीसगढ़ के लोगों को इस मौके पर ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देता हूँ।