लखनऊ निकाय चुनाव पदयात्रा में बसपा प्रयाशी जावेद अब्बासी ने जनता से कहा-एक कदम बदलाव की तरफ आपका बाकी दूसरा कदम विकास का हमारा होगा
JOGI EXPRESS
लखनऊ -(आफाक अहमद मंसूरी) – लखनऊ में निकाय चुनाव के चलते नज़रबाग वार्ड नंबर 92 से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार जावेद अहमद (अब्बासी) ने पदयात्रा निकाली, जिसमे सभी समर्थक व कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, पदयात्रा की शुरुआत कार्यालय फूलबाग से होकर मछली माहोल, नज़रबाग, मॉडल हाउस, मलिका गेटी फाटक व अन्य इलाकों से होकर कार्यालय पर संपन्न हुई, इस पदयात्रा को ऐतिहासिक बनाने में सभी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साथ ही प्रत्याशी जावेद अब्बासी ने रास्ते के हर एक घर की कुंडी खटखटाकर लोगों की दुवाएं व आशीर्वाद लिया और 26 नवम्बर को पूरे परिवार समेत हाथी वाले खाने पर बटन दबाकर भारी मतों से जीत दिलाने का आहवाहन किया, चुनाव के इस उत्साह में क्षेत्र की जनता व समर्थक का उत्साह देखने को मिला, क्षेत्र की बहुत सी गलियों में टूटी और बदबूदार नालियां पदयात्रा में असुविधा डाल रही थी जिसके कारण वार्ड की जनता में आक्रोश व गुस्सा था, प्रत्याशी जावेद अब्बासी ने जनता को यकीन दिलाया कि चुनाव जीतते ही क्षेत्र की टूटी नालियां और कूड़े की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएंगी, बस आप सभी को एक कदम बदलाव की तरफ बढ़ाना होगा, बाकी दूसरा कदम विकास का हमारा होगा |