मुक्तिबोध जयंती पर जनता को बधाई:छत्तीसगढ़ को मुक्तिबोध जी की कर्म भूमि होने का गौरव मिला: डॉ. रमन सिंह
रायपुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल 13 नवम्बर को हिन्दी के महान साहित्यकार स्वर्गीय श्री गजानन माधव मुक्तिबोध की जयंती पर जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। डॉ. सिंह ने उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर आज यहाँ जारी शुभकामना संदेश में कहा है कि हम सबके लिए यह गर्व की बात है कि छत्तीसगढ़ की धरती को मुक्तिबोध जी की कर्मभूमि होने का गौरव प्राप्त है। उनकी साहित्य साधना का लम्बा समय छत्तीसगढ़ की साहित्य नगरी राजनांदगांव में बीता, जहां उन्होंने अनेक कालजयी रचनाओं का सृजन किया। छत्तीसगढ़ सरकार ने मुक्तिबोध जी और उनके समकालीन राजनांदगांव के ही दो अन्य वरिष्ठ साहित्य मनीषियों स्वर्गीय डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र और स्वर्गीय पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी के नाम पर त्रिवेणी संग्रहालय की स्थापना की है। संग्रहालय में तीनों महान साहित्य साधकों के यशस्वी साहित्यिक जीवन से जुड़ी तमाम स्मृतियों को सुव्यवस्थित रूप से सँजोया गया है। तीनों साहित्यकारों की प्रतिमाएं भी वहाँ स्थापित की गई है। त्रिवेणी संग्रहालय आज देश भर के कवियों और लेखकों का साहित्यिक तीर्थ बन गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि निकट भविष्य में त्रिवेणी संग्रहालय परिसर को और भी अधिक बेहतर ढंग से विकसित किया जाएगा। राजनांदगांव जिला प्रशासन को परिसर की नियमित देखभाल के भी निर्देश दिए गए हैं।