छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा कम लागत में विकसित किया गया सेनेटाइजेशन टनल
रायपुर, देश में कोविड 19 वायरस की रोकथाम के लिए विभिन्न सुरक्षा उपायों के मद्देनजर नवाचारों को अपनाया जा रहा हैै। स्वचालित मास्क मशीनों से लेकर उन्नत चिकित्सा उपकरण और पीपीई किट का भी निर्माण स्वदेश में ही किया जा रहा है। तकनीकी क्षेत्र में नवाचार न केवल डाक्टर इंजीनियर द्वारा किया जा रहा है बल्कि स्टार्ट-अप छात्रों और सामान्य लोगों द्वारा भी किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, राज्य में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास हेतु नोडल एजेंसी के रूप में तथा राज्य में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है। छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद एवं स्पैन यूनिवर्सल ( स्टूडेंट स्टार्ट-अप ) द्वारा आम जनमानस की पहुँच हेतु सेंसर युक्त उच्च गुणवत्ता का टनल विकसित किया गया है तथा परिषद द्वारा इसका परीक्षण किया जा रहा है। इस टनल की कुल लागत केवल 14500 रूपये है तथा यह टनल हल्के वजन की संरचना और सेंसर के साथ है। कम लागत की यह टनल जल्द ही जनमानस के लिए सुलभ हो सकेगी। स्टार्ट अप द्वारा वर्तमान में टनल डिजाइन का भी प्रचार एवं इंस्टालेशन किया जा रहा है।