November 23, 2024

भटगांव थाना क्षेत्र में पसर रहा है अवैध कोयला कारोबार

0

सूरजपुर–: भटगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बिसाही नावापारा एवं शिवारी पारा मे अवैध रूप से दुग्गा ओसीएम के खुली खदान महान वन कोयला तस्करी कोल माफीयाओ द्वारा बड़े पैमाने पर किया जा रहा है । प्रतिदिन 4 से 5 ट्रक कोयला अनयत्र लेकर जाने की सुगबुगाहट के बाद भी आज पर्यन्त जिम्मेदारो की नजर ईस पर नही पढा है ।ईसे चंद रूपये का लोभ या ओहदेदारो के नाकामी की उपमा दी जाये तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी । अवैध काम के एवज में विभागीय मैदानी अमला पुरी तरह से मगजमारी मे लगा है ।अधिकारी कुर्सी तोड़ने का कोरम पूरा कर रहे हैं ।भटगांव थाना के पुलिस को लोगों की सुरक्षा की चिंता बिलकुल नही है ।पुलिस विभाग को लेकर प्रश्न चिन्ह जरूर लगता है जो ईसके लिये मुख्य रूप से जिम्मेदार है ।जिनके सर आखों के निचे यह काम चलता रहता है ।भटगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत महज तीनो किलोमीटर दूर महान वन से सटकर शिवारी पारा, बिसाही नावापारा घुटरी के पास अवैध कोयला मजदुरो से क्रय किया जा रहा है । कम दामो मे माफीया क्रय करके लाखो कमा रहे हैं । शाम होते ही यह क्षेत्र मेले जैसा लगता है । जहां 200 से 300 मजदुर दुग्गा ओसीएम के खुली खदान महान वन मे प्रवेश कर जाते हैं ओर सरकार के खजाने का लुट का सिलसिला शुरू हो जाता है । मजदूरों के संरक्षण के लिए कोल माफीयाओ के गुर्गे हथियारों से लैस होकर खड़े रहते हैं । ओर कोयला निकलवाते है । ईस काम को अनजान तक पहुंचाने के लिए एस ई सी एल के सुरक्षा कर्मियों ओर गार्ड का भी अहम भूमिका रहती है ।बदले में उन्हें अच्छी खासी रकम भी मील जाता है । ईस काम को प्रश्य देने मे सत्ता पक्ष के कुछ सफेद पोश नेता भी सक्रिय रहते हैं । लोगों मे यह चर्चा आम है कि संभाग के एक दबंग मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक विधायक सहित कुछ अन्य जनप्रतिनिधियो के द्वारा संरक्षण प्राप्त है । वही कोल माफीया चोक चौराहो पर हाई प्रोफाइल सेटिग से काम करने की बात करते हैं ।
थाना प्रभारी भटगांव को ईसकी जानकारी नही है यह गले से नही उतरता है या ये कह लीजिये की हाई प्रोफाइल सेटिग से कोल माफीया के उपर हाथ डालने से घबड़ाते है ।
कुल मिलाकर राजस्व जिला सूरजपुर का भटगांव थाना क्षेत्र कोल माफीयाओ के लिए स्वर्ग बन गया है । दो चार रोज पहले एक समाजिक कार्यकर्ता ने फेसबुक पर कोयला खरीदी का लाईव विडियो चलाया था ईस सबंध में पत्रकारों द्वारा पुछे जाने पर थाना प्रभारी ने जानकारी न होने की बात कहकर गोल मोल जबाब दिया गया । अवैध कोयला के कारोबार को देखकर लगता है कि सूरजपुर जिला के भटगांव थाना क्षेत्र के जिम्मेदारो का हाथ पुरी तरह से ईसमे सामील है । तरो ताज़ा घटना ठेकेदार देवेन्द्र गुप्ता के नाम मात्र कोयला खरीदी ठीहा के पास चले जाने पर कोल माफीया के द्वारा वाहन को छतीग्रस्त कर दिया गया । जिस्से स्थिति तनाव पूर्ण है ।ओर कभी भी बलवा होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है । जिस्से अप्रीय घटना घटने की संभावना है । ऐसे में यह चर्चा निर्थक नही की अवैध कोयला के ट्रको की गीनती मे भटगांव पुलिस लगे रहती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *