प्रदेश के निगम, मंडल और आयोग में नियुक्ति की संभावित सूची
दावेदारों की लंबी सूची के बीच निगम मंडल और आयोग में नियुक्ति जल्द
रायपुर: छत्तीसगढ़ निगम एवं मंडलों और आयोगों में जल्द ही नियुक्तियां की जाएंगी इसका संकेत कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दे दिया है. पुनिया के इस संकेत के बाद से कांग्रेसियों के अंदर सुगबुगाहट तेज हो गई है हर कोई इस बात को लेकर के व्याकुल है कि उसका नंबर कब आएगा.
इधर सूत्रों की मानें तो कांग्रेस में नियुक्ति को लेकर कई दावेदार सामने खड़े हो जा रहे हैं जिसे देखते हुए भी छटनी कर योग्य व्यक्तियों का चुनाव करना कांग्रेस के लिए बड़ी टेढ़ी खीर साबित हो सकता है हालांकि अब आने वाले दिनों में कोई भी चुनाव सामने नहीं होने के कारण कांग्रेस के लिए कोई परेशानी का सबब बनता दिखाई नहीं दे रहा है.
बता दे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही निगम मंडलों एवं आयोगों में नियुक्ति को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई थी लेकिन लगातार हो रहे चुनाव के कारण मामला टलता जा रहा था इसके बाद करोना के कारण भी मामले को टालना को मजबूर कर दिया।
निगम मंडल आयोग में नियुक्ति की संभावित सूची
1 बोधराम कवंर
2 अरुण वोरा
3 रामगोपाल अग्रवाल
4 गिरीश देवांगन
5 बैजनाथ चंद्राकर
6 भवानी शुक्ला
7 मलकीत सिंह गैदु
8 प्रवीण साहू-(रायपुर )
9 पंकज शर्मा (रायपुर)
10 देवती कर्मा (बस्तर)
11 छबिन्द कर्मा (बस्तर )
12 मनीष श्रीवास्तव बस्तर
13 राजेन्द्र तिवारी (रायपुर)
14 रमेश वर्लियानी (रायपुर)
15 शैलेश नितिन त्रिवेदी (रायपुर)
16 सुरेंद्र शर्मा (बलौदाबाजार )
17 किरण मई नायक (रायपुर)
18 आर पी सिंह ( रायपुर)
19 अमीन मेहमान केशकाल
संभावित सदस्य /डारेक्टर/ उपाध्यक्ष
17 सददाम सोलंकी
18उत्तम वासुदेव
19 नरेंद्र बोरर
20 शिव सिंह ठाकुर
21 अजय साहू
22 सन्नी अग्रवाल
23 विनोद तिवारी
24 द्वारिका साहू
25 अनिल टांह
26 पप्पू बघेल
27 ओम प्रकाश गुप्ता उर्फ़ बडकू भाई
28 इरफ़ान (भिलाई)
29 आनंद पवार
30 नवाज खान
31 गणेश गौसेवक
32 राजकुमारी दीवान
33 घनश्याम मनहर
34 प्रेम चंद जायसी
35 हसन खान
36 आनंद कुकरेजा