वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यषाला सम्पन्न
जोगी एक्सप्रेस
अम्बिकापुर – कलेक्टर किरण कौषल ने वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा ‘‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस 2017 एण्ड एमएसएमई पखवाड़ा‘‘ संबंधी एक दिवसीय कार्यषाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासकीय सेवाओं एवं संगठित क्षेत्रों में रोजगार की सीमित संभावनाएं रहती है, किन्तु असंगठित क्षेत्र में लोगों को अपेक्षाकृत रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त होते हैं। उन्होंने वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा उद्यमी युवाओं को उद्योग स्थापित एवं संचालित करने की जानकारी एवं प्रोत्साहन के लिए इस तरह के कार्यषाला के आयोजन को अत्यंत उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास मेंं युवा उद्यमियों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि युवाओं द्वारा कृषि सहित उद्योग के अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं, जिससे वे कई अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने युवाओं को क्षेत्र की आवष्यकता के अनुरूप उद्योगों का चिन्हांकन कर उद्यमिता संबंधी प्रषिक्षण प्राप्त करते हुए उद्योग स्थापित करने की समझाईष दी। उन्होंने कहा कि उद्योग स्थापित करने से पूर्व संबंधित क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में उस उत्पाद की खपत का आंकलन भी करना आवष्यक है, ताकि उद्योग का बेहतर संचालन सुनिष्चित हो सके।
उद्योग संघ के संभागीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह कथूर ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान में उद्योग स्थापना की विस्तृत जानकारी ऑनलाईन उपलब्ध है। उद्योग की स्थापना के लिए अब कार्यालयों में जाना आवष्यक नहीं है। उन्होंने युवाओं को आवष्यकता के अनुसार पर्याप्त संख्या में उद्योग लगाने की समझाईष दी। सरगुजा लघु उद्योग संघ के महासचिव संजय गोयल ने वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यषाला को अत्यंत उपयोगी बताते हुए उपस्थित युवाओं से उद्योग स्थापित करने के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने का आह्वान किया।
कार्यषाला में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमिता के निर्देषक राजीव एस ने शासन द्वारा उद्योग स्थापित करने के संबंध में दी जा रही सुविधाओं एवं अन्य आवष्यक जानकारियों को विस्तारपूर्वक बताया। जिला व्यापार एवं उद्योग कार्यालय के महाप्रबंधक एस.के. सिन्हा ने उपस्थित उद्यमियों से परस्पर संवाद स्थापित करते हुए उनके प्रष्नों एवं शंकाओं का समाधान किया। उन्होंने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा उद्योगों के पंजीयन, उद्योग आधार मेमोरेण्डम, उद्यम अकांक्षा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यषाला में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमिता द्वारा नेहरू युवा केन्द्र संगठन के सहयोग से सरगुजा जिले के युवक एवं युवतियों को 40 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग प्रषिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
प्रमाण पत्र प्राप्त करने वालों में नवीन गोस्वामी, विषाल सिंह, राधा राजवाड़े एवं लीलावती सहित 40 प्रतिभागी शामिल हैं। कार्यषाला में स्थानीय उद्यमी, एमएसएमई के सहायक निर्देषक सी.एस.मुण्ड, प्रबंधक ए.के. श्रीवास्तव, पी.आर. खंडेलवाल, नेहरू युवा केन्द्र के अनिल मिश्रा, तथा विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।