जगदलपुर , में अधिकार यात्रा का सातवां दिन रहा सफल :भारी संख्या में बाटे गए सपथ पत्र

0
cjcj-300x300

jogi express 

 

 

जगदलपुर , अधिकार यात्रा का सातवां 7 दिन एवम शपथ  पत्र यात्रा ग्राम चिँग्पाल मे सुप्रीमो  अजीत जोगी  के शपथ पत्र व उनका द्वारा किया गया अग्रीमेंट जो जनता के प्रति हुई है ! वही  कार्यक्रम में आज सभा को सम्बोदीत करते हुये जिला व शहर के कार्यवाहक अध्यक्ष  अमित पांडे व प्रदेश सचिव नरेंद्र भवानी व चित्रकूट विधानसभा प्रभारी शपथ पत्र और अधिकार पत्र घरों में दिये !ग्राम चिँग्पाल के पंचायत भवन में एक नुक्कड़ सभा मे ; बोले हाईकोर्ट में सुप्रीमो  जोगी ने शपथ पत्र में आने वाले दिनों में क्या क्या कार्य करेंगे उसकी विस्तृत जानकारी दि गई है !जनता को संबोधित करते हुए भवानी ने कहा की सरकार बनने के बाद हम वादा खिलाफी करते है तो आप कानूनी  कार्यवाही भी कर सकते है !जनता  ने बढ़ एस आयोजन में अपना  समर्थन दिया ,वही ग्राम जमवाडा में भी जनता ने सभी का आत्मीय स्वागत किया जिला शहर व ग्रामीण जिला कार्यवाहक अध्यक्ष  अमित पांडे  और प्रदेश महासचिव राकेश राय व प्रदेश सचिव नरेंद्र भवानी  का स्वागत हुआ जहा से घर घर  जाकर शपथ  पत्र बाँटा गया ! इस कार्यक्रम में जकाँछ जे के  प्रदेश महासचिव  राकेश राय , प्रदेश सचिव नरेंद्र भवानी , प्रदेश छात्र संघटन उपाध्यक्ष नीलेश चौहान , प्रदेश युवा महासचिव रोज्वीन दास , ग्रामीण जिला अध्यक्ष राम केसरी सेठिया , शहर जिला अध्यक्ष संतोष यादव , ग्रामीण व शहर जिला कार्यवाहक अध्यक्ष अमित पांडे , ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष राजू सूराना , शहर जिला महामंत्री रवि सरकार ,; सूर्य्पाल शर्मा , तरुण सेन , कन्हीय्या , धनराज , भागीरती , सोनसाय , कमलेश कश्यप , महेंद्र , व भारी संख्या में कार्यकर्त्ता उस्थित रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *