प्रेम प्रकाश भूल रहे छत्तीसगढ़ राज्य कांग्रेस के संघर्ष की परिणीति – कांग्रेस
jogi express
रायपुर/मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय द्वारा दिए गए बयान छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिए कांग्रेस का योगदान नही पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सचिव सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राज्य की 17 वी वर्षगांठ पर श्रेय लेने की होड़ में मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय भूल रहे है कि पृथक छत्तीसगढ़ राज्य की परिकल्पना और उसके लिए संघर्ष तथा आंदोलन की अगुआई कांग्रेस पार्टी के नेताओ ने ही किया था स्व चंदूलाल चन्द्राकर से लेकर शहीद विद्याचरण तक ने अलग राज्य के लिए वर्षो तक अलख जगाया तब कही पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के पहले स्वप्नदृष्टा स्व. खूबचन्द बघेल का सपना मूर्त रूप ले सका। मध्यप्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार और उसके मुखिया मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के मन्त्रिमण्डल के सहयोगियों जिनमे प्रमुख रूप से पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, स्व. नंद कुमार पटेल, डॉ चरण दास महंत, रविन्द्र चैबे, सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू ने अलग राज्य के मसौदे के प्रस्ताव को तैयार कर मध्यप्रदेश की विधानसभा में पारित करवाया। कांग्रेस के विधायको के पुरजोर समर्थन से राज्य विधान सभा मे पृथक छत्तीसगढ़ का जो प्रस्ताव पारित हुआ उसी के परिणाम स्वरूप केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण को मंजूरी दी ।