उत्कल समाज अपने वोट की ताकत को जाने – भगवानू
jogi express
बनेगी जोेगी की सरकार, मिलेगा उत्कल अधिकार,रायपुर दक्षिण में गूंजा जन जन जोगी, जय जय जोगी, मैं हूं जोगी
रायपुर छ.ग. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ (जे) के सुप्रीमो श्री अजीत जोगी के द्वारा राज्य स्थापना दिवस 01 नवंबर से छत्तीसगढ़िया अधिकार यात्रा की शुरूआत की गई हैं, पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार उत्कल विभाग ने भी अधिकार यात्रा को सफल बनाने कमर कस ली हैं। उत्कल विभाग के प्रदेश अध्यक्ष भगवानू नायक के अगुवाई में राजधानी के चारों विधानसभा में लगातार अधिकार यात्रा और जन जन जोगी अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में आज उत्कल विभाग दक्षिण विधानसभा के अध्यक्ष प्रदीप तांडी व जिला संगठन मंत्री श्रीमती रोशनी बाघ के नेतृत्व में रायपुर दक्षिण विधानसभा के उत्कल बाहूल्य क्षेत्र वीरभद्र नगर, पुजारी नगर, नेहरू नगर, कैलाशपुरी, हमीद नगर आदि क्षेत्रों में अधिकार यात्रा निकाला गया और जन जन जोगी अभियान चलाया गया। झुग्गी वासियों को जोगी शपथ पत्र व छत्तीसगढ़िया अधिकार पत्र बाटे गए, गुलाबी रंग में रंगे एवं चेहरे में जोगी मुखौैटा लगाए युवा जय जय जोगी, मैं हॅंू जोगी व आमोर मुख्यमंत्री केनता अजीत जोगी जेनता के गगन भेदी नारे लगा रहे थे। इस दौरान उत्कल विभाग के प्रदेश अध्यक्ष भगवानू नायक ने कहा राजधानी में लाखों की संख्या मेें निवासरत उत्कल समाज अपने वोट की ताकत को जाने और पहचाने, श्री जोगी जी राज्य के पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने समाज को राजनीति प्रतिनिधित्व देने के लिए उत्कल विभाग का गठन किया हैं और सरकार बनने के बाद समाज के सर्वांगीण विकास के लिए उत्कल आयोग का गठन करने का घोषणा भी किया हैं, भाजपा राज में झुग्गीयों को तोड़ने का काम किया गया हैं वहीं गरीबों के मसीहा श्री जोगी ने गरीबों को पट्ा देकर उसी स्थान पर पक्का मकान बनाकर देने का घोषणा किया हैं। उत्कल विभाग रायपुर दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप तांडी ने कहा उत्कल समाज राजधानी की ताकत हैं, जो अपनी विशेष सेवाएं देकर शहर के विकास मंे अमूल्य योगदान दे रहा हैं अन्य दलों ने हमारे समाज का राजनीतिक शोषण किया और विकास के नाम पर भाजपा ने सिर्फ कोरी घोषणाएं की गई। जिला संगठन मंत्री श्रीमती रोशनी बाघ ने कहा आएगा जोगी जी राज और होगा गरीबों का राज, छत्तीसगढ़ियों का राज, गरीबों की दुआएं श्री जोगी के साथ हैं अबकी बार जोगी सरकार। आज के अधिकार यात्रा व जन जन जोगी अभियान में प्रमुख रूप से उत्कल विभाग के प्रदेश अध्यक्ष भगवानू नायक, जिला अध्यक्ष बैकुंठ सोना, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप तांडी, जिला संगठन मंत्री श्रीमती रोशनी बाघ, वार्ड अध्यक्ष मुकेश तांडी, अनूप जगत, नरेन्द्र तांडी, अरूण बाघ, संजय हथेल, विशेष डिगरसे, कोमल मानिकपुरी, जीतू सोना, पिंटु नाग, मंगल विभार, पंकज तांडी, सूरज सोनी, राज तांडी, श्रीमती कमला विभार, शशि बाघ, संगीता नायक, सुमन बाघ, चंपा नायक, दुरपत यादव, हेमा बाई, अन्नी वर्मा, इन्द्राणी साहू, सुषमा दीप, राधिका साहू, उमा साहू, हेमा शर्मा, प्रेमा साहू, आदि उपस्थित थे ।*