November 22, 2024

रायपुर ,गुरुनानक जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह साहब के दरबार पहुचे प्रदेश के दिग्गज नेता मंत्री

0

जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर ,गुरुनानक जयंती के अवसर पर जहाँ देश विदेश में लोग जश्न मना रहे हैं, वहीं छत्तीसगढ़ में भी सभी जिलों में तरह तरह के आयोजन किए गए। आज राजधानी रायपुर में भी पंडरी स्थित खालसा स्कूल के समीप गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह साहब के दरबार में हज़ारों लोगों ने मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया।
देखने योग्य है कि आज इस पर्व पर राजनीतिक दलों के कई नेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, बलराम दास टंडन, मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ,विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, रायपुर उत्तर के विधायक श्रीचंद सुंदरानी, काँग्रेस के पूर्व विधायक, कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ काँग्रेस पार्टी के प्रवक्ता महेन्द्र छाबड़ा और जनता काँग्रेस (जे) के प्रवक्ता और नेता नितिन भंसाली शामिल थे।
छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों का आभास अब सभी त्यौहारों और सामाजिक आयोजनों में किया जा सकता है।
काँग्रेस से अलग हो कर छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री, अजीत जोगी द्वारा गठित की गई नई नवेली पार्टी जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के बहुत से नेता भी भाजपा और काँग्रेस को प्रदेश को, 2018 में होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कड़ी टक्कर देने के लिए प्रत्येक तीज त्योहारों और सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।जिस से चुनावी सुगबुगाहट सी सभी धार्मिक आयोजनों में देखने को मिलने लगी है ,श्री प्रकाशपुन्ज ने   गुरुनानक जयंती पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाईयाँ दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *