November 23, 2024

गरीब,मजदूर,विकलांग, बेसहरा परिवारों का जिला प्रषासन रख रहा ध्यान

0

घर-घर पहुचाई जा रही निःषुल्क राहत सामग्री  

सूरजपुर ,प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की मंशा अनुरूप कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन में जिला प्रशासन की संयुक्त टीम के साथ-साथ स्वैच्छिक कोरोना सेवक दूतों, समाजसेवी संगठनों के माध्यम से लागू संपूर्ण लाकडाउन व धारा 144 से प्रभावित निर्माण सहित अन्य क्षेत्रों में मजदूरी ,पल्लेदारी व अन्य असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रभावित हुए हैं। लोगों को इस अवधि में किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए परिवार के जीवन यापन से जुड़ी जरूरत से संबधित राशन, दवा व अन्य समाग्रियों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुचाने के साथ ही बचाव से संबंध में जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा ऐसे परिवार जो आर्थिक, शारीरिक व अन्य कारणों से राशन क्रय नहीं कर पाने की स्थिति में हैं, उन्हें भी राहत देने के लिए राशन व भोजन वितरण कर एहतियात बरतने के साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों से आकर अस्थाई रूप से रहने वाले लोगों व परिवारों को आश्रय सहित भोजन की व्यवस्था नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में करनें के अलावा वर्तमान परिस्थितियों में किसी तरह से भयभीत नही होनें के संबंध में आवश्यक जानकारी देकर इनका मनोबल बढाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज जिले के रामानुजनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत बरहोल में सरपंच सचिव, रोजगार सहायक के द्वारा गांव के ऐसे परिवार जो मजदूर, बेसहारा व अस्वस्थ्य होने की वजह से राषन क्रय करने में असक्षम हैं उन्हें चिन्हीत कर इनके घरों तक राषन सहित जरूरत की अन्य साम्रगियां उपलब्ध कराया गया है, जिसमें गांव के जगमति वैष्णव जो पैर में कैंसर की बिमारी से चौनसाय जो लकवा पीड़ित, दिव्यांग शिवदयाल, बेसहारा गोपी देवांगन, वृद्व राम बदन जैसे ग्रामीण परिवारों को पंचायत स्तर से राहत पहुचाने के लिए निःशुल्क चावल, सब्जी, दाल, दवाईयां एवं जरूरी चीजों का सहयोग किया गया। वहीं ग्राम पंचायत पंडरी में विशेष पिछड़ी अनुसूचित जनजाति पंडो परिवार जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं ऐसे परिवारों को ग्राम पंचायत द्वारा सभी आवष्यक सामग्री उपलब्ध कराई गयी है जिसमें मुख्य रूप से श्रीमती मंगली, बिराजो, फुलकुँवर, सुनीता, मानकुंवर, अंजनी सहित अन्य परिवारों को राहत पहुचाई गयी है। आपको बताते चले कि जिले के कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देष पर संयुक्त टीम ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित मध्यम औद्योगिक इकाई ईट भट्ठे, गुड निर्माण कार्यों में कार्यरत मजदूर सहित अन्य कार्य करने वाले परिवारों को चिन्हीत कर उन्हें प्राथमिकता से राहत पहुचाने के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *