November 23, 2024

रायपुर मंडल में मालगाड़ियों का परिचालन सुरक्षित एवं निर्बाध हो सके इसलिए रेल पथ के ट्रैकमैन कर रहे रेलवे ट्रैक की संरक्षा

0

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल में रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना वायरस (कोविड -19) के सक्रमण से अपने को बचाते हुए रेल सेवा के लिए समर्पित

रायपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल द्वारा आवश्यक वस्तुओं का लदान किया जा रहा है । पुरे देश में लॉकडाउन की अवधि मे आवश्यक वस्तुओ व सेवाओं में कोई कमी ना आये इसके लिए भारतीय रेल में मालगाड़ियों चलाई जा रही हैं एवं आवश्यक कार्यो को रेलवे अधिकारियो एवं कर्मचारियों द्वारा अपने घरो से किया जा रहा है । मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों से सम्पर्क रखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं । मालगाड़ियों का सुरक्षित परिचालन हो इसके लिए रेलवे ट्रैक को सुरक्षित रखना इंजीनियरिंग विभाग का मत्वपूर्ण कार्य है ।

भारतीय रेल की अहम भूमिका होने के कारण रायपुर रेल मंडल के अधिकारी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं एवं देश में लॉकडाउन की विषम परिस्थितियों में खाद्य सामग्री, आवश्यक सामानों की आपूर्ति को सामान्य करने की जिम्मा संभाला है । विषम परिस्थितियों में भी पूरे देश में मालगाड़ियों का परिचालन लगातार हो रहा है । रायपुर मंडल में मालगाड़ियों का परिचालन सुरक्षित एवं निर्बाध हो सके इसलिए रेल पथ के संरक्षा प्रहरी (ट्रैकमैन) रेलवे ट्रैक की संरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए रेलवे ट्रैक पर कार्य कर रहे हैं ताकि चलने वाली मालगाड़ियां अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच सके एवं लोगों को समय पर उनकी सामग्री मिल सके । ट्रैकमैन- ट्रैक की पेट्रोलिंग, गेटमैन एवं की-मैन का कार्य कर रहें हैं जहां एक और कोरोना वायरस के डर से लोगों को घरों में रहना पड़ रहा है भारतीय रेलवे के ये कर्मगार संघर्षशील समय में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर अपने कर्तव्यों को निभा रहे हैं इनकी तत्परता और और लगनता से किए जा रहे रेलवे ट्रैक के संरक्षा कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी भी ट्रॉली इंस्पेक्शन के साथ इन्हें काउंसिल भी कर रहे हैं।

ट्रैकमैन में कार्यरत महिला कर्मचारियों द्वारा मास्क बनाने का कार्य किया जा रहा है इन्हें मास्क बनाने के लिए रेलवे द्वारा सामग्री उपलब्ध कराई गई है ट्रैक पर कार्य करते समय करोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए सैनिटाइजर, मास्क, हैंडवॉश भी उपलब्ध कराए गए हैं, सभी लोग निश्चित दूरी बनाते हुए कार्य कर रहे है । ट्रैकमैन का कार्य मैनुअली होता है इसलिए इन्हें विषम परिस्थितियों में भी देशहित में कार्य कर रहे हैं रेलवे ट्रैक को ग्रीष्म ऋतु के अनुरूप मापदंडों के अनुसार भी दुरुस्त कर रहे हैं रेल पटरियों को समय-समय पर विभिन्न मौसम के अनुसार एडजस्ट करना पड़ता है । रायपुर रेल मंडल में अन्य विभागों परिचालन सिगनलिंग रेलवे सुरक्षा बल वाणिज्य विभाग मैकेनिकल विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी लॉकडाउन रहते मालगाड़ी परिचालन में अपना योगदान दे रहें हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *