छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस(जे )की छत्तीसगढ़ अधिकार यात्रा पहुची बेमेतरा के गॉव…
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर– छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस बेमेतरा विधानसभा की दूसरे दिन की छत्तीसगढ़ अधिकार यात्रा भोईनाभाठा,मुड़पार ,बावा मोहतरा में निकली इसका नेतृत्व पार्टी के प्रदेश महासचिव योगेश तिवारी ने किया किसान नौजवान एवं महिला गुलाबी कमांडो के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए ग्रामिणों को संबोधित करते हुए योगेश तिवारी नें कहा अजीत जोगी जी प्रदेश के ऐसे पहले नेता हैं! जिन्होंने न्यायालय में शपथ पत्र भरकर कहा है !अगर 2018 में मेरी सरकार बनी तो मैं छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए धान का समर्थन मूल्य 25000 प्रति क्विंटल दूंगा छत्तीसगढ़ के अधिकांश किसान भाइयों को पूर्ण रुप से कर्ज मुक्त कर दूंगा छत्तीसगढ़ के स्थानीय युवाओं को रोजगार अथवा स्वरोजगार दूंगा छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी निजी शासकीय अर्ध शासकीय संस्थाओं में 90% पद छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को दिया जाएगा मेरे छत्तीसगढ़ में अगर मेरी सरकार बनी तो माताओं बहनों और बेटियों को सामाजिक आर्थिक सुरक्षा दिया जाएगा कन्या जन्म पर उनके नाम से एक लाख रुपये की FD की जाएगी यह राशि का उपयोग लाभार्थी कन्या भविष्य में उच्च शिक्षा इलाज अथवा किसी अन्य आवश्यक कार्य हेतु कर सकेगी इस प्रकार का शपथ पत्र प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ के विकास को ध्यान में रख कर दिया है प्रदेश में आज तक कोई भी नेता अपनी चुनावी वादे को शपथ पत्र के रूप में नहीं दिया है ! पिछली वर्तमान सरकार की हालत आप लोगों से छुपी हुई नहीं है ! जिन्होंने चुनाव के समय किसानों के समक्ष चिल्ला चिल्ला कर कहा था की धान के एक एक दाना का खरीदी किया जाएगा एवं धान का बोनस प्रति क्विंटल 300/ के हिसाब से किसानों को प्रतिवर्ष दिया जाएगा किंतु मुश्किल से आज 1 वर्ष का बोनस किसानों को दिया गया है !और उसके प्रचार के लिए हजारों करोड़ रुपया सरकारी फंड से खर्च किया गया बोनस तिहार एवं स्थापना दिवस मना कर सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है ! छत्तीसगढ़ अधिकार यात्रा छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीट में एक साथ निकाली गई है !यह छत्तीसगढ़ियों के जन जागरण के लिए किया जा रहा है भविष्य में आप छत्तीसगढ़ियों की सरकार बनाएं इसी बात के प्रचार के लिए यह यात्रा निकाली गई है !
आज यात्रा में शामिल होने वाले लोगों में मुख्य रूप से रवि पर धनिया जनपद सदस्य बेरला राजेश, मारकण्डे, ईश्वरी साहू, मुकेश साहू, सिद्धांत तिवारी, शिवम तिवारी ,राजकुमार ठाकुर, उत्सव सलूजा, हरिशचन्द्र धृतलहरे, पुनाराम धृतलहरे, राजू नवरंगें , नारायण यादव, उल्लास साहू, मनिष साहू, उत्तम साहू, हेमंत साहू ,रेवा साहू,कलाराम धृतलहरे, द्वारिका बंजारे, दयालु मानिकपुरी, महिला गुलाबी कमांडो जिला अध्यक्षा, अरुणा साहू के नेतृत्व में ,कस्तूरी वर्मा कमलेश्वरी वर्मा , नेमा साहू , प्यारी साहू , नेम इन साहू ,पूजा साहू , पूर्णिमा साहू , कन्हैया साहू यात्रा में शामिल हुए