September 18, 2025

अमरकंटक में घूमने गया था प्रेमी जोड़ा , अचानक प्रेमिका ने लगा दी पहाड़ की चोटी से छंलाग हुई मौत

0
amarkantak

jogi express 

गौरेला ,सोहैल आलम ,एक प्रेमी जोड़ा अमरकंटक की वादियों में घूमने गया था. मामूली विवाद के बाद अचानक प्रेमिका ने सोनमुड़ा के व्यू प्वाइंट से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. इस घटना के बाद से प्रेमी फरार है ।गौरेला पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले से मुंगेली जिले के पीथमपुर गांव की रहने वाली प्रेमिका उशा डहरिया अपने प्रेमी के साथ मध्यप्रदेश के अमरकंटक घूमने के लिए आयी थी । गुरुवार को सोनमुड़ा व्यू प्वाइंट घूमने पहुचे थे उसी दौरान दोनों मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ा की उशा डहरिया ने सोनमुड़ा ब्यू पॉइंट से नीचे घाटी में छलांग लगा दी ।  उषा ने जहा से छलांग लगाई जिसकी उचाई लगभग 350 फ़ीट ऊंची  है , जहा से गिरने से उसकी मौत हो गई ।घटना स्थल छत्तीसगढ़ की सीमा में होने के चलते घटना की जानकारी लोगों ने गौरेला पुलिस को दी । इसके बाद गौरेला पुलिस मौके पर जाकर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की पतासाजी में जुट गयी है. प्रेमिका के कूदने के बाद से कयास लगाए जा रहे है कि प्रेमी डर के कारण घटना के बाद से फरार हो गया. मामले में पुलिस जानकारी जुटा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *