November 22, 2024

उत्तर कोरिया की न्यूक्लियर टेस्ट साइट पर बड़ा हादसा, 200 की मौत

0

जोगी एक्सप्रेस 

टोक्यो। उत्तर कोरिया लगातार दुनिया और यूएन की चेतावनी की अनदेखी कर परमाणु बमों का परीक्षण कर रहा है। अमेरिका की तरफ से बार-बार दी गई धमकी का उस पर थोड़ा सा भी असर पड़ता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है और वह उल्टे अमेरिका को परमाणु बम से हमले की भी धमकी दे रहा है।

यही वजह है कोरियाई देश में स्थिति इस वक्त बेहद तनावपूर्ण बन गई है। इस बीच जापान की तरफ से जो मीडिया रिपोर्ट सामने आयी है वो और हैरान करनेवाली है। उस रिपोर्ट में यह कहा गया है कि परमाणु बमों के ताजा विस्फोट के बाद सुरंगों के ढहने के चलते नॉर्थ कोरिया में करीब 200 लोगों की मौत हो गई है।

परमाणु विस्फोट के बाद ढह गई सुरंग
असही टेलीविजन ने नॉर्थ कोरिया के बेनाम सूत्रों के हवाले से बताया है कि जिस वक्त तीन सितंबर को छठा परमाणु परीक्षण किम जोन उन की तरफ से किया गया था, उसके जबरदस्त विस्फोट के चलते पुन्गेई-री में एक सुरंग ढह गयी थी।

जापानी ब्रॉडकास्टर्स के मुताबिक, शुरुआत में करीब 100 श्रमिकों के मौत की खबर आयी थी। लेकिन, जब राहत कार्य शुरू हुआ उसके बाद एक अन्य सुरंग भी ढह गई जिसमें करीब 200 लोगों की मौत हो गई। असही टेलीवजन के मुताबिक यह हादसा परमाणु टेस्ट के बाद हुआ था।

साभारः मिडिया पैशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *