पोल्ट्री से कोरोना वायरस नहीं फैलती-उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं
उत्तर बस्तर कांकेर
पशुधन विकास विभाग के उप संचालक डॉ.नरेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा है कि पोल्ट्री से कोरोना वायरस फैलने की कोई रिपोर्ट नहीं है और न ही इसका वैज्ञानिक आधार है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसकी पुष्टि की है कि पोल्ट्री इससे सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि कोरोन वाइरस के संबंध में यह अफवाह फैला है कि इसका संक्रमण पोल्ट्री से होता है, जो कि बिल्कुल आधारहीन एवं तथ्यहीन है। पशु चिकित्सा विभाग इस तरह की फैली अफवाह को गलत एवं भ्रमक मानती है। उन्होंने कहा कि कोरोना वाइरस एक संक्रमित व्यक्ति के दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलती है।