November 24, 2024

आयकर विभाग के वाहनों को पुलिस ने किया जब्त

0

रायपुर। राजधानी सहित अन्य शहरों में आज से आईटी और ईडी की टीम छापेमार कार्रवाई के लिए पहुंची हुई है। देर रात कार्रवाई के बाद वे संबंधित ठिकानो पर रवानगी डालने से पहले वाहनों को शहर के राज टाकीज इलाके में पहुंचने कहा था,वाहन चालक पहुंचे एक साथ इतने सारे वाहनों को देखकर पुलिस ने नो पार्किंग जोन बनाते हुए गाडि?ों को जब्त किया और पुलिस लाइन के लिए भेज दिया। ऐसा वाहन चालकों ने जानकारी दी जबकि पुलिस ने ऐसे किसी कार्रवाई से इंकार किया इसलिए कि चिन्हित वाहनों पर कुछ स्टीकर वगैरह लगे हुए लेकिन गलत पार्किग किए शहर के दूसरे वाहनों को यहां से उठाया गया है।
इधर पुलिस के इस हस्तक्षेप की चर्चा शहर से सदन पहुंच गई और भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने इस कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए अध्यक्ष का ध्यानाकर्षण किया। शर्मा ने कहा इस मामले में पुलिस ने वाहनों को जप्त कर लिया है, लेकिन चालान तक नहीं कर रही है। मतलब यह े कार्यवाही केवल जाँच में जुटे अधिकारियों को जाँच से रोकने की कोशिश है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा है कि इस तरह की कार्रवाई में राज्य और केंद्र के बीच टकराव की कोई भी स्थिति नहीं होनी चाहिए। जो नियम है, उसके तहत ही कार्रवाई की जानी चाहिए। हालांकि टै्रफिक पुलिस का कहना है कि रात होने के कारण चालान की कार्रवाई नहीं हो पायी थी जिसे सुबह पूरा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *