C.D. मामले में रायपुर पहुचे पत्रकार विनोद वर्मा
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर ,वरिस्ट पत्रकार विनोद वर्मा को देर रात 11बजे के आस पास रायपुर लाया गया। जब विनोद वर्मा से बात करने की पत्रकारों ने कोशिश की तो उन्होंने इस मामले पर खामोश ही नज़र आये गाजियाबाद गिरफ्तार कर वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया गया है क्राइम ब्रांच की टीम
बहुत छोटा सा हिस्सा या सच्चाई सामने आई है !बहुत कुछ अभी भी बाकी है
देर रात रायपुर पहुचे पत्रकार विनोद वर्मा को कल कोर्ट में पेश किया जा सकता है। रायपुर पुलिस ने गाज़ियाबाद से विनोद वर्मा को 30 अक्टूबर तक के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रायपुर आयी है। आरोप हैं कि विनोद वर्मा ने मंत्री की कथित CD की 1000 कॉपी बनवायी थी, जिनमे से 500 CD की कॉपी विनोद वर्मा के पास से मिली है। इसी CD के एवज में प्रकाश बजाज नाम के व्यक्ति को कहा गया था कि “तुम्हारे आका की CD बन रही है…इज़्ज़त बचाना चाहते हो तो आकर मिलो” हालांकि ये फ़ोन किसने किया था..ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। पंडरी में उस वक़्त दर्ज की गयी FIR में भी विनोद वर्मा का नाम नहीं था..बाद में हुई पड़ताल में विनोद वर्मा का नाम सामने आया और उनकी गिरफ्तारी हुई।अबदेखना यह है की क्या कार्यवाही कर पुलिस पत्रकार विनोद वर्मा को कोर्ट में पेश करती है!